बैतूल।बैतूल में नगरीय निकाय चुनावों के दूसरे चरण में जिले की मुलताई नगर पालिका और नगर परिषद घोड़ाडोंगरी, भैंसदेही और बैतूल बाजार नगरीय निकायों के लिए हुए चुनाव की मतगणना संपन्न हुई, इन चार में से 3 निकायों में जहां भाजपा ने कब्जा जमा लिया है, वहीं नवगठित घोड़ाडोंगरी नगर परिषद में कांग्रेस का पलड़ा भारी है.(Betul Nikay Chunav 2022) (MP urban body election)
Betul Nikay Chunav 2022: मुलताई, भैंसदेही और बैतूल बाजार में भाजपा ने जमाया कब्जा, घोड़ाडोंगरी में कांग्रेस का पलड़ा भारी
बैतूल नगरीय निकाय चुनाव परिणाम में मुलताई, भैंसदेही और बैतूल बाजार में भाजपा ने कब्जा जमाया है, इसके अलावा घोड़ाडोंगरी में कांग्रेस का पलड़ा भारी है. (Betul Nikay Chunav 2022) (MP urban body election)
कहां-कौन जीता:बैतूल में एक बार फिर भाजपा की नगर सरकार बन रही है. बुधवार को हुई मतगणना के बाद जो तस्वीर सामने आई उसके अनुसार 9 वार्ड में भाजपा के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है, वहीं 6 वार्ड में कांग्रेस उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया है. इसके अलावा बात करें नवगठित घोड़ाडोंगरी नगर परिषद की तो पहली परिषद में कांग्रेस ने दबदबा साबित हुआ है. यहां कांग्रेस ने 8 वार्ड में जीत हासिल की है, वहीं भाजपा 5 वार्ड में जीत हासिल कर पाईं. इसके साथ ही 2 वार्ड में निर्दलीय ने परचम लहराया है.इसके अलावा नगर परिषद भैंसदेही के चुनाव परिणाम में भाजपा के 11 प्रत्याशी और कांग्रेस के 4 प्रत्याशी चुनाव जीते हैं.