मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Betul News: पातालकोट एक्सप्रेस में युवक जहरखुरानी का शिकार, अस्पताल में भर्ती

पातालकोट एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक युवक को अज्ञात ने जहरीला पदार्थ खिला दिया. जिसके बाद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं एक अन्य मामले में पिता से विवाद के बाद एक युवक ने खुदकुशी की कोशिश की जिसके बाद गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

betul news
बैतूल न्यूज

By

Published : Feb 28, 2023, 3:49 PM IST

बैतूल।फिरोजपुर-छिंदवाड़ा पातालकोट एक्सप्रेस में एक यात्री जहरखुरानी का शिकार हो गया. यात्रियों ने मामले की सूचना घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर दी. जिसके बाद उसे घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया और पीड़ित युवक को उतारकर एंबुलेंस के माध्यम से घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. मामले की सूचना जीआरपी घोड़ाडोंगरी को दी गई है. घोड़ाडोंगरी जीआरपी मामले की जांच कर रही है.

भोपाल से छिंदवाड़ा जा रहा था पीड़ित: जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा जिले के कपुरदा गांव निवासी राजदीप वर्मा को पातालकोट एक्सप्रेस में किसी अज्ञात आदमी ने जहरीला पदार्थ खिला दिया जिससे उसकी तबियत बिगड गई. परिजनों ने बताया कि राजदीप पातालकोट एक्सप्रेस से भोपाल से छिंदवाड़ा की यात्रा कर रहा था. इसी दौरान इटारसी और घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन के बीच उसे किसी ने कुछ खिला दिया जिससे कि उसकी तबीयत बिगड़ गई. युवक को गंभीर हालत में घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है.

Read More: टॉपिक से जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़ें

पिता से विवाद में आत्महत्या की कोशिश: घोड़ाडोंगरी तहसील के सड़कवाड़ा मंगलवार को पिता से हुए विवाद के बाद बेटे ने आत्महत्या करने की कोशिश की जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. परिजनों ने पीड़ित को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घोड़ाडोंगरी अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार सड़कवाड़ा गांव निवासी 32 वर्षीय छन्नू उइके आत्महत्या करने का प्रयास किया है. छन्नू के भाई बबलू ने बताया कि छन्नू का पिता से जमीन को लेकर विवाद हो गया. जिस पर छन्नू ने ये आत्मघाती कदम उठाया. जिसके बाद उसे घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details