बैतूल।फिरोजपुर-छिंदवाड़ा पातालकोट एक्सप्रेस में एक यात्री जहरखुरानी का शिकार हो गया. यात्रियों ने मामले की सूचना घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर दी. जिसके बाद उसे घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया और पीड़ित युवक को उतारकर एंबुलेंस के माध्यम से घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. मामले की सूचना जीआरपी घोड़ाडोंगरी को दी गई है. घोड़ाडोंगरी जीआरपी मामले की जांच कर रही है.
भोपाल से छिंदवाड़ा जा रहा था पीड़ित: जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा जिले के कपुरदा गांव निवासी राजदीप वर्मा को पातालकोट एक्सप्रेस में किसी अज्ञात आदमी ने जहरीला पदार्थ खिला दिया जिससे उसकी तबियत बिगड गई. परिजनों ने बताया कि राजदीप पातालकोट एक्सप्रेस से भोपाल से छिंदवाड़ा की यात्रा कर रहा था. इसी दौरान इटारसी और घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन के बीच उसे किसी ने कुछ खिला दिया जिससे कि उसकी तबीयत बिगड़ गई. युवक को गंभीर हालत में घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है.