मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Betul News: होली पर बेटा नहीं, बुरी खबर पहुंची घर; पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

पातालकोट एक्सप्रेस से सफर कर रहे एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. वह होली मनाने के लिए घर जा रहा था. उधर, पाथाखेड़ा में भी अज्ञात कारणों के चलते एक व्यक्ति की जान चली गई. वहीं, घोड़ाडोंगरी के बसन्याढाना में पति से विवाद होने पर पत्नी ने आत्महत्या का प्रयास किया.

Betul News
पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

By

Published : Mar 8, 2023, 10:32 PM IST

बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी और बरबतपुर रेलवे स्टेशन के बीच धाड़गांव के पास पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. वह होली मनाने के लिए भोपाल से अपने घर जा रहा था. घोड़ाडोंगरी पुलिस ने बताया कि धाड़गांव के पास पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर भैंसदेही निवासी कुशाग्र आर्य उम्र 25 वर्ष की मौत हो गई. रेलवे गार्ड ने पुलिस चौकी को इस मामले में जानकारी दी थी. चौकी से गई टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल पहुंचाया. जहां पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया. एएसआई संत कुमार परतेती ने बताया कि कुशाग्र भोपाल में एक निजी कंपनी में इंजीनियर था. वह भोपाल से अपने घर होली मनाने जा रहा था. इसी दौरान धाड़गांव के पास पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गई.

अज्ञात कारणों के चलते व्यक्ति की मौतः घोड़ाडोंगरी तहसील के पाथाखेड़ा में अज्ञात कारणों के चलते बुधवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई. पाथाखेड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मोहम्मद शेरू की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई. परिजन उसे मृत अवस्था में डब्ल्यूसीएल अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां से तहरीर प्राप्त होने पर घोड़ाडोंगरी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.

Must Read:- क्राइम से जुड़ी खबरें...

पति से विवाद होने पर पत्नी ने किया आत्महत्या का प्रयासःघोड़ाडोंगरी के ही बसन्याढाना में बुधवार दोपहर करीब 2 बजे पति से विवाद होने पर पत्नी ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. परिजन ने उसे गंभीर हालत में घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details