बैतूल।जिले के बीजादेही थाना क्षेत्र के गवाझड़प में एक पेड़ पर युवक युवती का शव लटका मिला. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने चिचोली अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि कहीं यह ऑनर किलिंग का मामला तो नहीं है. वहीं, प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है.
ग्रामीणों ने की शवों की शिनाख्तःजानकारी के अनुसार नदी से मछली पकड़कर आ रहे एक व्यक्ति को पेड़ पर युवक-युवती का शव लटका दिखाई दिया, जिसकी सूचना उसने गावं के कोटवार को दी. कोटवार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर टीआई नन्हेवीर सिंह पुलिस बल के साथ ग्रामीण गवाझड़प के जंगल में पहुंचे. जिन्होंने शवों की शिनाख्त कराई. बता दें कि मुख्य मार्ग से 3 किलोमीटर दूर जंगल में नदी किनारे घटना स्थल था. ग्रामीणों की मदद से पुलिस द्वारा दोनों शव को उबड़-खाबड़ रास्ते से पैदल चलकर मुख्य मार्ग तक लाया गया, वहां से वाहन के माध्यम से पोस्टमार्टम के लिए चिचोली भेजा गया.