बैतूल।जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के सारणी के पास जंगल में बुधवार की दोपहर एक युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. जंगल में महुआ बीन रहे बुजुर्ग की नजर युवक पर पड़ी. बुजुर्ग ने आसपास के लोगों को एकत्रित किया और युवक को सुसाइड करने से बचाया लिया. फिलहाल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, सारणी के वार्ड क्रमांक 1 निवासी दिलीप विश्वकर्मा ने सारणी के पास जंगल में सुसाइड करने का प्रयास किया. परिजनों ने उसे घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल युवक ने किन कारणों के चलते आत्महत्या करने का प्रयास किया इसका खुलासा नहीं हो सका है.
Betul News: सारणी के जंगल में युवक ने की सुसाइड की कोशिश, घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती - बैतूल में आत्महत्या की कोशिश
बैतूल में घोड़ाडोंगरी तहसील के सारणी के पास जंगल में एक युवक ने सुसाइड करने की कोशिश की, लेकिन खेत में काम कर रहे किसान ने उसे सुसाइड करने से बचा लिया. स्थानीय लोगों की मदद से युवक को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सुसाइड के कारणों की जांच पड़ताल कर रही है पुलिस.
Also Read: यह खबरें भी पढ़ें
- बैतूल में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की, ग्वालियर में मां के हत्यारे को उम्रकैद
- Gwalior जिगरी दोस्त को कुएं में धक्का देकर मार डाला, युवक को उम्रकैद व जुर्माना
- कुल्हाड़ी मारकर भाभी की हत्या, कोर्ट ने बाप-बेटे को सुनाई आजीवन कारावास की सजा
नर्मदापुर में युवक की धारदार हथियार से हत्या:नर्मदापुरम जिले के ग्राम बांसखापा में बीती रात पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी. पुलिस ने एक ही परिवार के 9 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है. हमले में फरियादी परिवार के कई लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद सभी तत्काल सोहागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने घायल रामविलास पटेल को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से ही ग्राम बांसखापा में भारी पुलिस बल तैनात है. वहीं, मृतक के पुत्र शुभम पटेल की शिकायत पर पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.