मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम कन्यादान योजना के तहत 2135 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह, स्कूल शिक्षा मंत्री ने बारात में किया डांस - मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में बैतूल टॉप पर

बैतूल जिले ने रिकार्ड मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से 2,135 जोड़ो का सामूहिक विवाह कराया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तारीफ की. उन्होंने कहा कि बैतूल जिले ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में रिकार्ड बनाया है.

betul news
सीएम कन्यादान योजना में बैतूल टॉप पर

By

Published : May 2, 2023, 10:38 PM IST

बैतूल में कन्यादान समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री ने डांस किया

बैतूल। जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 2135 जोड़ों के सामूहिक विवाह का एक नया रिकार्ड बन गया है. इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां बेहद उत्साहित हैं. वहीं प्रदेश के स्कूल शिक्षा और सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्री इंदर सिंह परमार खुद को डांस करने से नहीं रोक पाए. बैतूल जिले के प्रभारी मंत्री होने से उनकी खुशी दोगुनी हो गई है. दरअसल मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से बैतूल जिले में मंगलवार को 2,135 से भी अधिक सामूहिक विवाह संपन्न हुए हैं. बैतूल जिला मुख्यालय पर 1200 और भीमपुर विकासखंड मुख्यालय पर 935 से अधिक सामूहिक विवाह संपन्न कराए गए हैं.

स्कूल शिक्षा मंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए:प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बैतूल पहुंचे. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के सामूहिक विवाह कार्यक्रम के पूर्व जब बारात निकली तो प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने डांस का आनंद लिया. सभी दुल्हों को आगामी जीवन की शुभकामनाएं दी. बरात पुलिस परेड मैदान में पहुंची. जहां पारंपरिक रीति–रिवाज के साथ विवाह संपन्न हुए. भीमपुर में भी सामूहिक विवाह संपन्न कराए गए. इस दौरान बड़ी संख्या में दूल्हा और दुल्हन के परिवार के लोग, ग्रामीण, जन प्रतिनिधियों ने शामिल होकर विवाह बंधन में बंधने वाले सभी जोड़ों को शुभकामनाएं दीं.

लाडली बहना योजना से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

बैतूल जिला ने रिकार्ड तोड़ा: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बैतूल में सबसे अधिक सामूहिक विवाह संपन्न कराए जाने पर ट्वीट कर प्रशासन और सभी जन प्रतिनिधियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि "आज बैतूल जिले ने तो रिकार्ड बना दिया है. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सबसे अधिक विवाह बैतूल में संपन्न हो रहे हैं. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में अब तक के आयोजनों में यह पहला अवसर है कि इतनी बड़ी संख्या में नव दंपति अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत कर रहे हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details