बैतूल। जिले के शाहपुर सीएम राइज स्कूल के एक शिक्षक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. शिक्षक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. बैतूल की सहायक आयुक्त ने सीएम हेल्पलाइन से शिकायत वापस लेने का शिक्षक पर दबाव बनाया था, जिसके चलते शिक्षक ने यह कदम उठाया. बता दें उसने सीएम हेल्पलाइन में शिक्षक ने शिकायत की थी. इसके बाद आदिम जाति कल्याण विभाग की सहायक आयुक्त शिल्पा जैन द्वारा शिकायत वापस लेने के लिए उन पर दबाव बनाया जा रहा था.
ये है मामलाः शिक्षक प्रशांत कोसे ने बताया कि वे बागलाढाना में पदस्थ थे, उस समय 10 वीं बोर्ड की परीक्षा चल रही थी. यहां नकल प्रकरण बना था. नकल प्रकरण के समय शिकायत हुई थी, जिसकी मैंने जानकारी निकाली कि शिकायत किसने की. जानकारी के आधार पर मैंने शिक्षक शैलेन्द्र सरोदे की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की. सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने के बाद सहायक आयुक्त ने शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाया. सहायक आयुक्त ने कहा कि यह नियमों का उल्लंघन है. आप अपनी शिकायत वापस ले लो, अन्यथा आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. शिक्षक कोसे ने बताया कि सहायक आयुक्त द्वारा शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाया गया, जिससे वह परेशान हो गया. परेशानी के कारण आत्महत्या करने का प्रयास किया.