मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Student Life In Danger: जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर बच्चे और ग्रामीण, बैतूल की मोरन नदी पर घोषणा के बाद भी नहीं बना पुल - खतरे में बच्चों की जिंदगी

मोरन नदी पर आज भी पुल नहीं बना है. ऐसे में ग्रामीण से लेकर स्कूल जाने वाले बच्चे तक जान जोखिम में डालने को मजबूर हैं. अब इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते वीडियो में देखा जा सकता है.

Student Life In Danger betul moran river issue
बैतूल में मोरन नदी उफान पर, नदी पार करने को मजबूर बच्चे

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 10, 2023, 5:18 PM IST

Updated : Sep 10, 2023, 7:52 PM IST

मोरन नदी पर आज भी नहीं बन सका पुल, बच्चे नदी पार करने को मजबूर

बैतूल। जिले की घोड़ाडोंगरी विधानसभा इलाके के मोरन नदी पर पुल नहीं होने के कारण स्कूली बच्चों और गांववासी अपनी जान जोखिम में डालने को मजबूर हैं. अब इसी से जुडा़ एक वीडियो वायरल हो रहा है. नदी में गले भर तक पानी और बाढ़ के बीच स्कूली बच्चे नदी पार कर रहे हैं.

गांव के लोगों का कहना है- गांव पंचायत टांगनामाल से करीब आधा सैकड़ा बच्चे बीजादेही हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल में पढ़ते हैं. उन्हें स्कूल जाने और फिर वापस आने के लिए मोरन नदी पार करना होता है. इससे बारिश के मौसम में तो रोजाना जान जोखिम में डाल कर नदी पार कर आना जाना करते हैं.

स्कूल लगते और छुट्टी के समय कई बार बारिश हो जाती है. ऐसे में नदी में बाढ़ आ जाती है. वैसे भी नदी में लगभग गले तक पानी रहता ही है. इस स्थिति में भी छोटे-छोटे बच्चों को जान जोखिम में डालकर पार करना पड़ता है. इन खतरनाक परिस्थितियों में भी यहां ना पंचायत की ओर से कोई रहता है, न ही प्रशासन या स्कूल प्रबंधन की ओर से ही कोई मौजूद रहता है.

12 KM की दूरी तय करना पड़ती है:टांगनामाल से बीजादेही की दूरी दो किलोमीटर है. सड़क से घूमकर आने में यह दूरी 12 किलोमीटर पड़ती है. यही कारण है कि बच्चे रोज यह खतरा उठाने को मजबूर होते हैं. यह बच्चों के लिए कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें...

Unique Painting of G20: फिंगर पेंटिंग में जी-20 समिट की झलक, जबलपुर के दो भाइयों ने मिलकर 6 घंटे में बनाई अनोखी तस्वीर

Jan Aashirwad Yatra: नरोत्तम मिश्रा बोले- कांग्रेस का बटन दबाया तो बंद होगी लाडली बहना योजना, बताई 2018 के चुनाव हारने की वजह

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी नहीं बना पुल :टांगनामाल गांव में मोरन नदी पर पुल बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व में कर चुके हैं.घोषणा के बाद भी अब तक पुल निर्माण शुरू नहीं हो सका है. ग्रामीणो की मानें, यहां पर पुल बनाने की बीते कई सालों से वे मांग कर रहे हैं. क्षेत्र के विधायक से लेकर सांसद तक को वे अपनी समस्या बता चुके हैं.

अधिकारियों के समक्ष भी गुहार लगा चुके हैं. कोई असर नहीं हुआ. यही नहीं बीजादेही में खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आए थे. उन्होंने तो यहां पुल बनाने की घोषणा भी कर दी थी. इसके बावजूद उनकी घोषणा पर भी अमल नहीं हो पाया, जबकि इस घोषणा को भी लंबा समय हो चुका है.

Last Updated : Sep 10, 2023, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details