मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज सिंह चौहान को फिर से सीएम बनवाने की मन्नत में यहां 3 दिन से चल रहे अनुष्ठान - बैतूल में घरों में सुंदर कांड पाठ

Sunder Kaand For Shivraj : मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इस सवाल का जवाब आज सोमवार शाम 5 बजे से पहले मिल जाएगा. वहीं बैतूल में किराड़ समाज द्वारा फिर से शिवराज को सीएम बनवाने के लिए अनुष्ठान व सुंदरकांड का पाठ कराया जा रहा है. दावा है कि बैतूल जिले के 130 गांवों में सुंदरकांड का पाठ किया जा रहा है.

Rituals and sunder kaand paath for again make cm Shivraj
शिवराज सिंह चौहान को फिर से सीएम बनवाने अनुष्ठान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 11, 2023, 2:20 PM IST

Updated : Dec 11, 2023, 2:28 PM IST

शिवराज सिंह चौहान को फिर से सीएम बनवाने अनुष्ठान

बैतूल।शिवराज सिंह चौहान को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए बैतूल जिले के हजारों घरों में अनुष्ठान एवं सुंदरकांड का पाठ करने का दावा किया जा रहा है. शिवराज समर्थकों का दावा है कि बैतूल जिले के गांवों में शिवराज सिंह चौहान को फिर मुख्यमंत्री बनाने के लिए अनुष्ठान एवं सुंदरकांड पाठ किया जा रहा है. इस काम में बैतूल का किराड़ समाज बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है. किराड़ समाज ने शिवराज सिंह चौहान को फिर सीएम बनाने के लिए भगवान को मनाना शुरू कर दिया है. Sunder kaand for again CM shivraj

10 हजार घरों में सुंदरकांड पाठ :किराड़ समाज के लोगों का दावा है कि इसके लिए बैतूल जिले के 130 गांवों में अनुष्ठान एवं 10 हजार घरों में सुंदरकांड पाठ किया जा रहा है. शनिवार से शुरू हुआ धार्मिक आयोजन 13 दिसंबर तक जारी रहेगा. किराड़ महासभा द्वारा कुछ दिन पहले बैठक कर फैसला लिया गया था कि शिवराज सिंह चौहान को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनवाने के लिए अनुष्ठान किया जाएगा. ये लोग शिवराज को फिर से सीएम की शपथ लेते देखना चाहते हैं. इसके लिए वे हर घर में सुंदरकांड पाठ करा रहे हैं.Sunder kaand for again CM shivraj

ALSO READ:

किराड़ समाज ने चलाई मुहिम :बता दें कि बैतूल जिले में 1142 गांव हैं. जिनमें से 130 गांवों में किराड़ समाज का बाहुल्य है. इन्हीं गांवों में शिवराज सिंह चौहान को 5वीं बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए भगवान की मनुहार जारी है. किराड़ महासभा के दयाल पटेल ने बताया कि समाज के सभी लोगों ने शिवराज सिंह चौहान को 5वीं बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए अनुष्ठान प्रारंभ किया है. इसमें हम सुंदरकांड का पाठ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि शिवराज ही सीएम बनेंगे. क्योंकि उनकी टक्कर का कोई नेता बीजेपी में नहीं है. Sunder kaand for again CM shivraj

Last Updated : Dec 11, 2023, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details