बैतूल।शिवराज सिंह चौहान को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए बैतूल जिले के हजारों घरों में अनुष्ठान एवं सुंदरकांड का पाठ करने का दावा किया जा रहा है. शिवराज समर्थकों का दावा है कि बैतूल जिले के गांवों में शिवराज सिंह चौहान को फिर मुख्यमंत्री बनाने के लिए अनुष्ठान एवं सुंदरकांड पाठ किया जा रहा है. इस काम में बैतूल का किराड़ समाज बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है. किराड़ समाज ने शिवराज सिंह चौहान को फिर सीएम बनाने के लिए भगवान को मनाना शुरू कर दिया है. Sunder kaand for again CM shivraj
10 हजार घरों में सुंदरकांड पाठ :किराड़ समाज के लोगों का दावा है कि इसके लिए बैतूल जिले के 130 गांवों में अनुष्ठान एवं 10 हजार घरों में सुंदरकांड पाठ किया जा रहा है. शनिवार से शुरू हुआ धार्मिक आयोजन 13 दिसंबर तक जारी रहेगा. किराड़ महासभा द्वारा कुछ दिन पहले बैठक कर फैसला लिया गया था कि शिवराज सिंह चौहान को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनवाने के लिए अनुष्ठान किया जाएगा. ये लोग शिवराज को फिर से सीएम की शपथ लेते देखना चाहते हैं. इसके लिए वे हर घर में सुंदरकांड पाठ करा रहे हैं.Sunder kaand for again CM shivraj