बैतूल। जिले के रानीपुर थाने के हनुमान डोल मंदिर के पास जंगल में रेत में दबी मिली महिला का सिर कटा शव मिलने के मामला का पुलिस खुलासा किया. मामले महिला के पति और नाबालिग बेटे को गिरफ्तार किया गया है. एसपी सिमाला प्रसाद ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 29 दिसंबर 2022 को रानीपुर थाना क्षेत्र के हनुमान डोल मंदिर के पुल के नीचे महिला की सिर कटी लाश मिली थी. मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 302, 201 का अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिए सायबर की मदद ली और थाना क्षेत्र के समस्त ग्रामों में अपराध के सम्बन्ध में पूछताछ की. परंतु कोई जानकारी नहीं मिली.
एसआईटी टीम ने इन जगहों पर की पूछताछःपुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने वृहद स्तर पर ले जाने के निर्देश देते हुए आरोपी की तलाश के लिए एसआईटी का गठन किया. एसआईटी ने बैतूल के अलावा जिले होशंगाबाद, छिंदवाडा, हरदा खंडवा, खरगौन, भोपाल, इंदौर के साथ महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिले अमरावती, नागपुर, अकोला व अन्य जिलों से गुमशुदा महिलाओं की जानकारी प्राप्त की गई, जिसमें मृत महिला की पहचान करने का प्रयास किया गया. इस मामले में कई व्यक्तियों से पूछताछ की गई.
भाई ने गंज थाने में दी थी बहन की गुमशुदगी की शिकायतः बता दें13 मार्च 2023 को ससुराल में अपनी बहन के न होने पर भाई दिलीप ने गंज थाना में गुमशुदी की शिकायत की थी. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ की. इस मामले पर पुलिस ने गायब महिला के पति शैलेंद्र राजपूत व परिजनों को पूछताछ के लिए थाना तलब किया गया लेकिन पता चला कि महिला का पति रंग पंचमी के दिन से ही अपने घर से फरार है, जिससे पुलिस का शैलेंद्र पर शक और गहरा हो गया.