मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Betul News: आरोपी ने पत्नी की हत्या, सिर को आरी से काट कर जलाया, धड़ को रेत में गाड़ा, नाबालिग बेटे सहित गिरफ्तार - रानीपुर थाना क्षेत्र

हनुमान डोल मंदिर के पास जंगल में महिला का सिर कटा शव मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि महिला के पति ने अपने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर उसके सिर को आरी से काटा था. एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि इस मामले का खुलासा करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Betul News
मुरैना में महिला की हत्या

By

Published : Mar 24, 2023, 10:32 AM IST

बैतूल। जिले के रानीपुर थाने के हनुमान डोल मंदिर के पास जंगल में रेत में दबी मिली महिला का सिर कटा शव मिलने के मामला का पुलिस खुलासा किया. मामले महिला के पति और नाबालिग बेटे को गिरफ्तार किया गया है. एसपी सिमाला प्रसाद ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 29 दिसंबर 2022 को रानीपुर थाना क्षेत्र के हनुमान डोल मंदिर के पुल के नीचे महिला की सिर कटी लाश मिली थी. मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 302, 201 का अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिए सायबर की मदद ली और थाना क्षेत्र के समस्त ग्रामों में अपराध के सम्बन्ध में पूछताछ की. परंतु कोई जानकारी नहीं मिली.

एसआईटी टीम ने इन जगहों पर की पूछताछःपुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने वृहद स्तर पर ले जाने के निर्देश देते हुए आरोपी की तलाश के लिए एसआईटी का गठन किया. एसआईटी ने बैतूल के अलावा जिले होशंगाबाद, छिंदवाडा, हरदा खंडवा, खरगौन, भोपाल, इंदौर के साथ महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिले अमरावती, नागपुर, अकोला व अन्य जिलों से गुमशुदा महिलाओं की जानकारी प्राप्त की गई, जिसमें मृत महिला की पहचान करने का प्रयास किया गया. इस मामले में कई व्यक्तियों से पूछताछ की गई.

भाई ने गंज थाने में दी थी बहन की गुमशुदगी की शिकायतः बता दें13 मार्च 2023 को ससुराल में अपनी बहन के न होने पर भाई दिलीप ने गंज थाना में गुमशुदी की शिकायत की थी. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ की. इस मामले पर पुलिस ने गायब महिला के पति शैलेंद्र राजपूत व परिजनों को पूछताछ के लिए थाना तलब किया गया लेकिन पता चला कि महिला का पति रंग पंचमी के दिन से ही अपने घर से फरार है, जिससे पुलिस का शैलेंद्र पर शक और गहरा हो गया.

शैलेंद्र पर कई मामले दर्जःशैलेंद्र की तलाश के लिए मुखबिर लगाए और उसका पुराना आपराधिक रिकार्ड चैक किया तो पाया कि वर्ष 2010 में शैलेंद्र के खिलाफ दो मामले दर्ज किए थे. आरोपी की पहली पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु होने से उसके खिलाफ थाना कोतवाली में दहेज प्रतिषेध अधिनियम सहित अन्य धाराओं पर मामला दर्ज किया था. इसके बाद शैलेंद्र की तलाश के लिए सायबर की मदद से उसकी कॉल डिटेल्स का चेक किया जो पुणे, महाराष्ट्र में लोकेट हुई. इसके चलते त्वरित पुलिस टीम पुणे के लिए रवाना हुई, जहां उसको श्रीनिवास कम्पनी, नवलखा उमरी के आसपास तलाश करते पकड़ लिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

पैसे को लेकर हुआ था विवादः पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार करते हुए बताया कि 7 दिसंबर 2022 को उसके गंज स्थित घर पर उसका उसकी पत्नी मृतिका राधा राजपूत से पैसे को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद दोनों में मारपीट हो गई और वह जमीन पर गिर गई और सिर फट जाने से उसकी मृत्यु हो गई. आगे उसने बताया कि मृतिका के शव को दिन भर अपने घर पर ही छुपाए रखा और रात को अपने नाबालिग बेटे की मदद से हनुमान डोल मंदिर के पास जंगल में उसके सिर को काट कर अलग कर दिया और शव को रेत में दबा दिया. वहीं काटे गए सिर को निशाना गांव थाना शाहपुर में पेट्रोल डालकर जला दिया. पुलिस ने आरोपी पति और नाबालिग बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details