मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तालाब में नहाने गए 4 बच्चे डूबे, तीन बच्चों के निकाले गए शव, एक की तलाश जारी - ईटीवी भारत

बैतूल (Betul News) की घोड़ाडोंगरी तहसील के आमागोहान गांव में तालाब में नहाने गए 4 बच्चे डूब गए (Four Children Drowned in Pond). हादसे के बाद शाहपुर पुलिस और होमगार्ड जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया (Rescue Operation Continue). अब तक तीन बच्चों के शव मिल चुके हैं (Three Children Died), एक की तलाश जारी है.

four children drowned in pond
तालाब में नहाने गए 4 बच्चे डूबे

By

Published : Nov 18, 2021, 7:20 PM IST

बैतूल (Betul News)।जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील के आमागोहान गांव में गुरुवार शाम करीब 4 बजे चार बच्चे तालाब में डूब गए (Four Children Drowned in Pond). सूचना मिलने पर शाहपुर पुलिस और होमगार्ड जवान मौके पर पहुंचे, और बच्चों की तलाश शुरू की. होमगार्ड की टीम ने अब तक तीन बच्चों के शव तालाब से बाहर निकाल लिए हैं (Three Children Died). वहीं एक बच्चे का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है (Rescue Operation Continue).

घटनास्थल पर पहुंचे SDOP

घटना की गंभीरता को देखते हुए शाहपुर एसडीओपी महेंद्र सिंह मीना भी मौके पर पहुंच गए. एसडीओपी महेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि नहाने के दौरान 4 बच्चे तालाब में डूब गए. अब तक तीन बच्चों के शव तालाब से बाहर निकाले जा चुके हैं. वहीं एक बच्चे की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

डॉक्टर बना 'कोरोना स्प्रेडर', प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी बेखबर, नहीं दे पाए मीडिया के सवालों के जवाब

वहीं ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, निखिल ढोलपुरी उम्र 16 वर्ष, प्रतीक उम्र 14 वर्ष, आयशा खोकर उम्र 12 वर्ष और कशिश उम्र 16 वर्ष तलाब में नहाने गए थे. इसी दौरान वह तालाब में डूब गए. तीन बच्चों के शव मिल गए हैं, जबकि कशिश की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details