आमला (बैतूल)। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर एफएसटी व जीआरपी द्वारा ट्रेन क्र.22175 नागपुर- जयपुर एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान एक यात्री के पास कैश 3 लाख 10 हजार मिले. इस राशि को जब्त कर लिया गया है. युवक ये रुपए कहां से लाया और कहां लेकर जा रहा था, इसको लेकर की पूछताछ की गई. युवक द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर जीआरपी ने रकम जब्त कर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 131 की एफएसटी टीम के कार्यपालिका मजिस्ट्रेट को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंपा.
मुलताई का रहने वाला है युवक :जीआरपी के प्रधान आरक्षक रवीश यादव ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर जीआरपी द्वारा ट्रेन क्र. 22175 नागपुर जयपुर एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान बैतूल रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति पीछे के जनरल कोच में जीआरपी को चेकिंग करते देख हड़बड़ाने लगा था. उक्त यात्री के पास जाकर पूछताछ की. उसने अपना नाम मो. शोएब पिता सलीम मोटलानी उम्र 31 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी इंद्रागाधी वार्ड थाना मुलताई जिला बैतूल बताया.