बैतूल। डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने पति और बच्चे के अलावा सामाजिक संगठन के साथ सोमवार को बैतूल में कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया. इस्तीफा मंजूरी के लिए एडीएम को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी है कि 3 दिन में अगर इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ तो आमरण अनशन करेंगी. इस दौरान उन्होंने स्टेडियम से रैली निकाली और कलेक्ट्रेट में जाकर विरोध प्रदर्शन किया. रैली में आमला इलाके के कई सामाजिक संगठन शामिल हुए. कलेक्ट्रेट परिसर में उन्होंने जमीन पर बैठकर नारेबाजी की और भजन किया. अपर कलेक्टर जयप्रकाश सैय्याम को ज्ञापन सौंपकर आग्रह किया कि तीन दिन के अंदर उनका इस्तीफा मंजूर किया जाए अन्यथा आमला में आंदोलन के साथ आमरण अनशन किया जाएगा.
डिप्टी कलेक्टर ने जमीन पर बैठकर किया प्रदर्शन:इस बैतूल कलेक्ट्रेट में एक समय निशा बांगरे डिप्टी कलेक्टर थीं. उसी कलेक्ट्रेट में आज उन्होंने अपने पति और बच्चे के साथ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उनके साथ कई सामाजिक संगठनों के सदस्य भी मौजूद थे. यहां उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि इसी कलेक्ट्रेट में नौकरी के दौरान महिलाओं, गरीबों और आदिवासियों को न्याय दिलाया. कई बार ऐसा मौका आया कि गरीब महिलाओं को उनकी मजदूरी नहीं मिलती थी, तो उनके साथ जमीन पर बैठकर उन्हें न्याय दिलाया. आज खुद न्याय पाने के लिए विरोध प्रदर्शन करने की स्थिति पैदा हो रही है.