बैतूल।कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस एवं जिला पंचायत सीईओ अभिलाष मिश्रा घोड़ाडोंगरी तहसील के छुरी, जुवाड़ी एवं छतरपुर का भ्रमण कर यहां विकास कार्यों, स्कूलों, आंगनवाडिय़ों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करने निकले. कलेक्टर इस दौरान जुवाड़ी के हायर सेकंडरी स्कूल पहुंचे, जहां पर क्लास में पानी टपक रहा था. इस पर कलेक्टर ने लकड़ी की सीढ़ी मंगवाई. वह सीढ़ी से स्कूल भवन की छत पर पहुंचे. उन्होंने मरम्मत कार्य में अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए.
पीएम सड़क योजना देखी :भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के छुरी गांव से सलैया मार्ग का निरीक्षण किया. यहां प्रस्तावित पुल के स्थल को भी देखा. इस सड़क पर पानी भरने की समस्या मिलने पर निकासी की व्यवस्था करने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए. जुवाड़ी में आदिवासी कन्या छात्रावास एवं माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया. यहां छात्रावास की छत से हो रहे पानी के रिसाव की मरम्मत करने के भी निर्देशित दिए. ग्राम छतरपुर में निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर निर्माण कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए.