मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल: जंगल में 15 दिन के शावक का शव मिलने से हड़कम्प, बाघिन की लोकेशन मिली

बैतूल के जंगलों में नवजात शावक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. हालांकि चार दिन से गायब हुई बाघिन की लोकेशन वन विभाग को मिल गई है. बाघिन की कॉलर आईडी गले से गिरने के बाद से बाघिन का पता नहीं चल पा रहा था, शावक का शव मिलने से वन विभाग के हाथ-पांव फूल गए और कड़ी मशक्कत के बाद बाघिन की लोकेशन मिल गई है.

body of cub found in forests of Betul
बैतूल के जंगलों में मिला शावक का शव

By

Published : May 2, 2022, 2:21 PM IST

बैतूल। कुछ दिन पहले कॉलर आईडी गले से गिरने के बाद गायब हुई बाघिन की लोकेशन मिलने से वन महकमे को राहत मिल गई है. इसके विपरीत लापता बाघिन के 15 दिन के नन्हे शावक का शव मिलने के बाद हड़कम्प मच गया है. शावक का शव जिला मुख्यालय से सटे राठीपुर के जंगल मे मिला है, उत्तर सामान्य वन मंडल के डीएफओ राकेश डामोर ने बताया कि बाघिन की लोकेशन मिल गई है लेकिन उसके शावक का शव मिला है.

जंगल में नवजात शावक का शव मिलने से हड़कंप

4 दिन से बाघिन की नहीं मिल रही थी लोकेशन: शावक के शव का विधिवत अंतिम संस्कार कर दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही शावक की मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा, शावक का शव मिलने से पूरे महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से पिछले एक डेढ़ साल पहले बैतूल रेंज में घूम रही बाघिन की बीते 4 दिन से लोकेशन नहीं मिल रही थी. उसका कॉलर आईडी भी जंगल में पड़ा मिला था, जिसके बाद वन अमले में हड़कंप मच गया था. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व समेत वन विभाग का अमला बाघिन की खोज खबर में जुटा था. इसी बीच उसके 15 दिन के शावक का शव जंगल में मिला है.

नौरादेही में बाघों की तीसरी पीढ़ी की आमद, दो शावकों के साथ कैमरे में कैद हुई N-112 बाघिन

संबंधित अधिकारियों को निलंबित करें वन मंत्री: वाइल्डलाइफ एंड नेचर कंजर्वेशन एक्टिविस्ट आदिल खान का कहना है कि वन विभाग के माध्यम से 24 घंटे से भी अधिक समय तक बाघिन के शावक की मृत्यु की खबर को छुपाया गया. बाघिन का लापता होना, उसके तुरंत बाद शावक की लाश मिलना गंभीर संकेत है. वन विभाग को पुष्टि करना चाहिए कि बाघिन जिंदा है या नहीं. वन मंत्री को तत्काल प्रभाव से संबंधित अधिकारियों को निलंबित करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details