मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Betul News: बैतूल में सतपुड़ा डैम के खोले गये 7 गेट, तवा नदी का जलस्तर बढ़ा, घोड़ाडोंगरी-चोपना मार्ग बंद - MP News

बैतूल में घोड़ाडोंगरी तहसील के सतपुड़ा डैम सारनी का वाटर लेवल बढ़ गया, जिसके चलते मंगलवार की सुबह डैम के 7 गेटों को खोलकर तवा नदी में प्रति सेकंड 12 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.

Betul Satpura Dam
सतपुड़ा डैम के खोले गए 7 गेट

By

Published : Jul 18, 2023, 6:26 PM IST

बैतूल में सतपुड़ा डैम के खोले 7 गेट

बैतूल।क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के सतपुड़ा डैम सारनी का वाटर लेवल बढ़ गया, जिसके चलते मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे सतपुडा डैम सारनी के 7 गेटों को 1-1 फीट की ऊंचाई तक खोलकर तवा नदी में प्रति सेकंड 12 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. तवा नदी में पानी छोड़े जाने से तवा नदी उफान पर आ गई है, जिसके चलते नांदिया घाट एवं सिवनपाठ गांव में तवा नदी के रपटे के ऊपर से बाढ़ का पानी जा रहा है. रपटे के ऊपर से बाढ़ का पानी जाने के कारण घोड़ाडोंगरी चोपना मार्ग एवं चोपना सारणी मार्ग बंद हो गया. इसके चलते चोपना क्षेत्र के 32 गांव का घोड़ाडोंगरी एवं सारणी क्षेत्र से संपर्क टूट गया है.

सारनी में पिछले 24 घंटे में हुई 2 इंच बारिशःबता दें जिले के सारनी क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में 2 इंच वर्षा दर्ज की गई है. तेज वर्षा से सतपुड़ा डैम में पानी का स्तर बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. वहीं, लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले भी उफान पर आ गए हैं. पहाड़ी क्षेत्रों में रात भर मूसलाधार बारिश होती रही है. इसके चलते बाढ़ का पानी डैम में पहुंच रहा है. बीते 24 घंटे में 43 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड हुई है. इसी के साथ वर्षा का आंकड़ा बढ़कर 371 मिलीमीटर पर पहुंच गया है. डैम के बढ़ते पानी को देखते हुए सतपुड़ा का लेवल 1429.50 फीट मेंटेन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :-

तवा नदी में प्रति सेकंड छोड़ा 12 हजार क्यूसेक पानीः वहीं, डेम प्रबंधन से प्राप्त जानकारी के अनुसार रात 9 बजे डेम के 5 गेट 1-1 फीट की ऊंचाई पर खोले गए. इसके बाद भी लेवल मेंटेन नहीं होने पर गेटों की संख्या बढ़ाकर 7 कर दी गई. इस दौरान तवा नदी में प्रति सेकंड 12 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details