बैतूल। गंज थाना क्षेत्र के रामनगर में 27 दिसंबर की रात हुई युवक की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए युवक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक मृतक दिलीप को पत्नी और आरोपी मोतीराम के बीच अवैध संबंध होने का शक था. (Betul Murder Case) जिसको लेकर पती-पत्नी का विवाद हुआ. इस विवाद में महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला रेत कर हत्या कर दी. मामले की शिकायत मृतक के भाई ने दर्ज कराई थी.
ये है पूरा मामला:एसपी नीरज सोनी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक के भाई संजू बोरवार ने गंज थाने में हत्या की शिकायत दर्ज कराई थी. हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया. शव मोहल्ले के ही एक खाली प्लाट में पड़ा मिला. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जांच में संदिग्ध मोतीराम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने दिलीप की हत्या करने की बात कबूल की है.