मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Betul Murder Case पति को था अवैध संबंध का शक, महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या, दोनों गिरफ्तार - बैतूल क्राइम न्यूज

बैतूल में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला रेतकर हत्या कर दी. (Betul Murder Case) पति को पत्नी के अवैध संबंध पर शक हो गया था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Betul Murder Case
बैतूल में युवक की गला रेतकर हत्या

By

Published : Jan 2, 2023, 8:08 PM IST

बैतूल। गंज थाना क्षेत्र के रामनगर में 27 दिसंबर की रात हुई युवक की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए युवक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक मृतक दिलीप को पत्नी और आरोपी मोतीराम के बीच अवैध संबंध होने का शक था. (Betul Murder Case) जिसको लेकर पती-पत्नी का विवाद हुआ. इस विवाद में महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला रेत कर हत्या कर दी. मामले की शिकायत मृतक के भाई ने दर्ज कराई थी.

ये है पूरा मामला:एसपी नीरज सोनी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक के भाई संजू बोरवार ने गंज थाने में हत्या की शिकायत दर्ज कराई थी. हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया. शव मोहल्ले के ही एक खाली प्लाट में पड़ा मिला. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जांच में संदिग्ध मोतीराम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने दिलीप की हत्या करने की बात कबूल की है.

बैतूल में युवक की गला रेतकर हत्या

MP में हैवानियत की हदें पार, पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डंडा डालकर उतारा मौत के घाट

अवैध संबंध के शक में हुआ था विवाद:दिलीप ने पत्नी को मोतीराम के साथ छत पर एक साथ बातें करते देख लिया था. घटना वाले दिन दिलीप ने पत्नी के साथ मारपीट की जिसके बाद मृतक की पत्नी रानू ने अपने प्रेमी मोतीराम के साथ मिलकर दिलीप की धारदार चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद आरोपी ने चाकू एक नाले के पास फेंक दिया था. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद आरोपी के बताए अनुसार नाले के पास से चाकू बरामद किया है. पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी मृतक की पत्नी रानू 32 वर्ष और मोतीरात उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को न्यायालय पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details