मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Betul Murder: पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा, मामा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिलने पर पत्नी की पति और देवर ने की थी हत्या - बैतूल मर्डर केस

MP news बैतूल के मुलताई में एक बंद पड़े ढाबे में कुछ दिनों पहले एक महिला का शव मिला था. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. महिला की हत्या उसके पति और देवर ने मिलकर की थी, जिसका कारण महिला का अपने रिश्ते के मामा से अवैध संबंध बताया जा रहा है. Betul Blind Murder, Betul Husband Killed Wife, Betul Murder Case

Betul Husband Killed Wife
बैतूल पति ने पत्नी को मार डाला

By

Published : Sep 2, 2022, 10:23 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 10:37 PM IST

बैतूल। मुलताई थाना के चौथिया रोड स्थित बंद पड़े ढाबे के अंदर महिला के शव मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मृतका संगीता साहू के पति राजेश और देवर ने मिलकर हत्या हत्या को अंजाम दिया था. पुलिस ने मामले में आरोपी पति और देवर को गिरफ्तार कर लिया है. इस मिस्ट्री मर्डर की गुत्थी को एसडीओपी नम्रता सोंधिया ने सुलझाया है. (Betul Mistri Murder Case)

बंद पड़े ढाबे में मिलते थे प्रेमी मामा और भांजी: प्रभात पट्टन मार्ग पर विगत 10 अगस्त को एक बंद पड़े ढाबे में नेहरू वार्ड निवासी महिला का शव पुलिस को मिला था. इसको लेकर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया था. विवेचना के बाद पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए बताया कि महिला की हत्या उसके पति और देवर ने मिलकर की थी. जिसका कारण महिला का अपने रिश्ते के मामा से प्रेम संबंध बताया जा रहा है. पांच अगस्त को पति और देवर ने महिला को अपने प्रेमी मामा के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था. जिसके बाद प्रेमी मामा मारपीट के दौरान वहां से फरार हो गया था. जबकि महिला की वहीं ढाबे में ही हत्या कर दी थी. (Betul Husband Killed Wife)

विवाह के महज 3 घंटे बाद दुल्हन की मौत, 8 महीने की गर्भवती थी युवती

पुलिस ने हत्या का खुलासा कर आरोपियों को किया गिरफ्तार: एसडीओपी नम्रता सोंधिया और थाना प्रभारी सुनील लाटा ने बताया कि चार अगस्त को मृतका संगीता को उसके देवर मनोज ने प्रेमी व रिश्ते में मामा से बात करते हुए सुन लिया था. जिसके बाद लक्ष्मण के साथ उसका विवाद भी हुआ था. मनोज ने इस बात की जानकारी अपने भाई यानी संगीता के पति राजेश को दी. पांच अगस्त को संगीता ढाबे की चाबी लेकर प्रेमी के साथ बाइक पर वहां पहुंची थी. देवर मनोज ने उसे जाते हुए देख लिया था. इसके बाद राजेश और मनोज उसका पीछा करते हुए ढाबे के पास पहुंचे. यहां दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देखकर राजेश और मनोज ने लक्ष्मण के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस मारपीट के दैरान मौका पाकर प्रेमी मामा भागने में सफल हो गया. ऐसे में संगीता को अकेला पाकर पति और देवर ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद लक्ष्मण की तबियत खराब होने के कारण उसे मुलताई अस्पताल में भर्ती किया गया. इसके बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. छह अगस्त को मृतका के पति राजेश साहू ने पुलिस को संगीता के लापता होने की जानकारी देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी. (Betul Blind Murder)

Last Updated : Sep 2, 2022, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details