मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल नगर पालिका ने किए 153.39 करोड़ के विकास कार्य, आखिरी सम्मेलन में कई प्रस्ताव पारित - Achievements of city government

9 जनवरी को बैतूल नगर पालिका परिषद का कार्यकाल खत्म हो जाएगा, जिसे लेकर नवीन सभा कक्ष में परिषद का अंतिम साधारण सम्मेलन आयोजित किया गया.

Municipal council council conference
नगर पालिका परिषद का आखिरी सम्मेलन

By

Published : Jan 4, 2020, 7:47 PM IST

बैतूल। 9 जनवरी को नगर पालिका परिषद का कार्यकाल खत्म हो जाएगा, जिसे लेकर नवीन सभा कक्ष में परिषद का अंतिम साधारण सम्मेलन आयोजित किया गया. बैठक की शुरुआत में नगर पालिका अध्यक्ष अल्केश आर्य ने अपनी नगर सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए पिछले 5 सालों का लेखा-जोखा दिया.

नगर पालिका परिषद का आखिरी सम्मेलन

अपनी नगर सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए नगर पालिका अध्यक्ष अल्केश आर्य ने बीते पांच साल में करवाए गए कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सड़क, नालियां, कॉम्प्लेक्स, पुल, पुलिंया, पाइप लाइन, बिजली पोल और स्वच्छता समेत लगभग 153 करोड़ 39 लाख रुपए के विकास कार्य करवाए गए है. सम्मेलन में 31 करोड़ 39 लाख के विकास कार्यो को करवाए जाने के प्रस्ताव रखे.

अल्शकेश आर्य ने अपने कार्यकाल को लेकर संतुष्टि जताई और कहा कि उन्हें जनता से लेकर नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों का भरपूर सहयोग मिला. उन्होंने बताया कि शहर की सड़कों का चैड़ीकरण किया गया जलसंकट को दूर करने के लिए ताप्ती का पानी शहर में लाया गया. स्वच्छता को लेकर बहुत काम हुए हैं, हर शुक्रवार को स्वछता अभियान चलाया जा रहा है.

नगर पालिका CMO प्रियंका सिंह ने कहा कि अध्यक्ष का कार्यकाल बहुत बढ़िया रहा है, कई विकास कार्य शहर में किए गए हैं और जो बचे है उन्हें भी नगर पालिका जल्द ही पूरा कर लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details