मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल सांसद ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

बैतूल जिले के बोरदेही में आंचलिक पत्रकार संघ के द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, ग्राम पंचायत के कर्मचारियों और पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान बैतूल के सांसद डीडी उईके भी मौजूद रहे.

Corona Warriors Honored
बैतूल में कोरोना योद्धाओं का सम्मान

By

Published : Nov 9, 2020, 4:19 PM IST

बैतूल। जिले के ग्राम बोरदेही में आंचलिक पत्रकार संघ के द्वारा कर्मवीर कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया है. कार्यक्रम में बैतूल के सांसद डीडी उईके, क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, एसडीओपी, तहसीलदार सहित कई विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे.

बैतूल में कोरोना योद्धाओं का सम्मान

कोरोना योद्धाओं के सम्मान कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, ग्राम पंचायत के कर्मचारियों और पत्रकारों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया, साथ ही कोरोना संकट काल में अपनी ईमादारी, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देने वाले कर्मचारियों का हौसला अफजाई किया गया है.

सबसे पहले कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती और मां भारती की फोटो पर माल्यार्पण किया गया, और दीप प्रज्वलित कर उनकी पूजा की गई. इसके बाद उपस्थित अथितियों को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बैतूल हरदा संसदीय क्षेत्र के सांसद डीडी उईके और क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश ने संबोधित किया. आंचलिक पत्रकार संघ द्वारा क्षेत्र के लगभग 80 से अधिक कोरोना योद्धाओं को सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने कोरोना संकट के समय अपनी ड्यूटी पूरी मेहनत, लगन और ईमानदारी से निभाई है.

आंचलिक पत्रकार संघ द्वारा आयोजित इस सम्मान कार्यक्रम में तहसीलदार नीरज कालमेघ, नायब तहसीलदार सृष्टि डेहरिया, एसडीओपी नम्रता सोंधिया, थाना प्रभारी बोरदेही नेपालसिंह ठाकुर भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details