बैतूल। दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत का लोकतंत्र है. भारत का लोकतंत्र हमारे देश के संविधान से चलता है. अजास संगठन से पंकज डोंगरे ने बताया रविवार को अनुसूचित जाति सामाजिक जन कल्याण संगठन अजास के जिला अध्यक्ष लीलाधर नागले के नेतृत्व में बैतूल-हरदा संसदीय क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उइके को भारतीय संविधान की उद्देशिका उनके निज निवास स्थान पर भेट कर अभिवादन किया गया.
संविधान की उद्देशिका भेंट कर बैतूल सांसद का किया अभिवादन - Scheduled Caste Social Public Welfare Organization Ajas
बैतूल में अनुसूचित जाति सामाजिक जन कल्याण संगठन अजास के जिला अध्यक्ष लीलाधर नागले के नेतृत्व में बैतूल-हरदा संसदीय क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उइके को भारतीय संविधान की उद्देशिका उनके निज निवास स्थान पर भेट कर अभिवादन किया गया.
सांसद दुर्गादास उइके
इस अवसर पर बैतूल, हरदा, संसदीय क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उइके ने अनुसूचित जाति सामाजिक जन कल्याण संगठन अजास द्वारा चलाया जा रहे पोस्टकार्ड अभियान की प्रशंसा की. इस अवसर पर सांसद ने सावित्रीबाई फुले को भारत रत्न सम्मान दिए जाने का समर्थन भी किया.
Last Updated : Jan 27, 2021, 2:17 PM IST