बैतूल।जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से फैल रहे हैं. इसे रोकने के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है, लेकिन हालत काबू होता नहीं दिख रहा है, कुछ मरीज ठीक हो रहे हैं. तो कई मरीजों की लाशें अस्पतालों से निकल रही है. ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए बैतूल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद दुर्गादास उइके ने भी अपने हाथ मदद के लिए बढ़ाए हैं. सांसद ने अपने सांसद निधि से 40 लाख रुपए कोरोना पीड़ितो की मदद के लिए दिए हैं.
कोरोना से बचाव के लिए सांसद का सहयोग
कोरोना संक्रमण के बचाव हेतू संसदीय क्षेत्र में आवश्यक दवाईयां और अन्य सामाग्री खरीदने के लिए, भाजपा सांसद दुर्गादास उइके ने सांसद निधि से 40 लाख रू. दिए हैं. बैतूल जिले में प्रति विधानसभा के हिसाब से 25 लाख रुपये, हरदा जिले को दस लाख रूपए, और खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा के लिए पांच लाख रुपये का आवंटन किया गया है.