बैतूल। सांसद डीडी उइके ने बुधवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक की. बैठक में सांसद डीडी उइके ने कहा कि जिले में केंद्र प्रवर्तित योजनाओं का मुस्तैदी और जिम्मेदारी से क्रियान्वयन हो और समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे. उन्होंने कहा कि योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन में आ रही मामूली अड़चनों को स्थानीय स्तर पर समन्वय स्थापित कर दूर किया जाए.
बैतूल सांसद ने ली जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक, दिए जरूरी निर्देश - प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
बैतूल सांसद डीडी उइके ने जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की बात कही. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. पढ़िए पूरी खबर...
बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के दौरान सांसद डीडी उइके ने कहा कि योजनांतर्गत निर्मित सड़कों के किनारों की पटरियों और पुल-पुलियाओं को जोड़ने वाली सड़कों का समतलीकरण किया जाए, ताकि दुर्घटनाओं का अंदेशा न रहे और सड़कों को भी मजबूती मिले. उन्होंने कहा कि जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में जिन सड़कों के निर्माण में दिक्कत आ रही है, उनमें समीपवर्ती जिले के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सड़क निर्माण को मूर्तरूप दिया जाए. विभाग के अधिकारियों से नई निर्मित होने वाली सड़कों की भी जानकारी सांसद द्वारा ली गई.
कृषि कल्याण और कृषि विकास विभाग की समीक्षा के दौरान सांसद उइके और विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे द्वारा खरीफ और रबी सीजन में विभागीय प्रबंधन की जानकारी ली गई. साथ ही निर्देश दिए गए कि नकली खाद और बीज का विक्रय न हो, यह विभाग सुनिश्चित करें. सांसद ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कृषि विभाग इस बात पर विशेष ध्यान दें कि नकली खाद और बीज के विक्रय के किसानों को नुकसान नहीं पहुंचे. इस दिशा में की गई कार्रवाई से भी विभाग को अवगत करवाए.