बैतूल।मध्य प्रदेश के बैतूल में जन्मदिन मनाने का अनूठा नजारा देखने को मिला है. बैतूल में मॉर्निंग ग्रुप नाम का एक समूह है, जो अपने सदस्यों का जन्मदिन कुछ अलग ढंग से मनाता है. ग्रुप के सदस्य जन्मदिन पर गाजे बाजे के साथ पौधा लगाते हैं. पौधे को माला पहना कर उसे पालने का संकल्प लेते हैं. बैतूल में लोंगो की इस पहल का बड़ा असर हुआ है और लोगों के कल्चर में शामिल हो रहा है. आम लोगों ने भी इस पर पहल करने की कोशिश शुरु की है.
पौधे का भी मनाएंगे बर्थडे: बैतूल में पर्यावरण में अपना योगदान देने के लिए मार्निंग ग्रुप ने जो पहल शुरू की है, उसमें अब जन्मदिन पर लगाए गए पौधों का भी जन्मदिन मनाया जाएगा(Betul morning group member celebrate birthday). शुक्रवार को मार्निंग ग्रुप के सदस्य अखिलेश वैद्य का जन्मदिन था. जन्मदिन के उपलक्ष्य पर समूह के सदस्यों ने गाजे-बाजे के साथ लक्ष्मी तरू के साथ बेलपत्र का पौधा भी लगाया. पौधरोपण के बाद मार्निंग ग्रुप के सदस्यों ने शपथ भी ली कि, लगाए गए पौधों को बच्चों की तरह पालेंगे. मार्निंग ग्रुप के सदस्यों ने अखिलेश वैद्य को भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.