मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल विधायक निलय डागा ने ग्राम माथनी से की सहभागिता अभियान की शुरूआत - Start of engagement campaign

बैतूल विधायक निलय डागा ने ग्राम माथनी से सहभागिता अभियान की शुरूआत की है. इस दौरान विधायक ने पहले गांव में स्थिति राम मंदिर में पूजा की और फिर इस अभियान की शुरुआत की, जिससे गांव के लोगों ने पूरा सहयोग दिया.

Betul MLA Nilaya Daga
सहभागिता अभियान की शुरूआत

By

Published : Jan 2, 2021, 10:33 PM IST

बैतूल। अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर में अपनी विधानसभा के प्रत्येक नागरिक की सहभागिता का संकल्प लिए बैतूल विधायक निलय डागा ने सहभागिता अभियान की शुरूआत कर दी है. ग्राम माथनी में लगभग 102 साल पुराने प्राचीन राम मंदिर में पूजा अर्चना के बाद डागा ग्राम के प्रत्येक घरों में पहुंचे. बाजे-गाजे के साथ निकले काफिले में सैकड़ों की संख्या में जहां राम भक्त मौजूद थे, वही ग्रामीणों ने भी खुले दिन से इस सहभागिता अभियान को अपना सहयोग प्रदान किया.

राम मंदिर में पूजा करते विधायक

गांव में रहने वाले सभी परिवारों ने दान पात्र का पूजन-अर्चन कर सहयोग राशि दानपात्र में डालकर अपनी सहभागिता दर्ज कराई. इस दौरान ग्राम माथनी में रहने वाले ग्रामीणों के उत्साह का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गांव में उत्सव जैसा माहौल नजर आ रहा था. बाजे-गाजे के साथ शुक्रवार से जहां इस अभियान की शुरूआत की गई. वहीं विधानसभा के प्रत्येक ग्रामों में सहभागिता अभियान अब लगातार जारी रहेगा. इस दौरान विधायक निलय डागा ने ग्रामीणों से राम मंदिर निर्माण में खुलकर सहयोग करने की अपील भी ग्रामीणों से की है, ताकि राम मंदिर निर्माण में विधानसभा में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता दर्ज हो सके.

सहभागिता अभियान के लिए लोगों को जागरुक करते विधायक

सबसे पहले लिया प्रभुश्री राम का आशीर्वाद

भगवान श्री राम में गहराई से आस्था रखने वाले बैतूल विधायक निलय डागा शुक्रवार सुबह 11 बजे ग्राम माथनी पहुंचे जहां सबसे पहले उन्होने गांव में स्थित 102 साल पुराने राम मंदिर में प्रभु श्रीराम का पूजन कर आशीर्वाद ग्रहण किया. तत्पश्चात गाजे-बाजे के साथ राम भक्तों ने सहभागिता अभियान की शुरूआत की.

सहभागिता अभियान के लिए लोगों को जागरुक करते विधायक

सहभागिता अभियान के दौरान ग्राम के प्रत्येक घरों के सामने रंगोली सजाई गई थी और गांव की महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग, पुरूष हाथों में आरती की थाली लिए काफिले के आने का इंतजार कर रहे. विधायक डागा ने गांव के प्रत्येक बुजुर्ग महिलाओं और पुरूषों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया और ग्रामीणों ने भी डागा का उत्साह के साथ तिलक कर दानपात्र में अपनी सहभागिता दर्ज कराई. इस दौरान ग्राम माथनी के अनुमानित 150 घरों से राम मंदिर निर्माण के लिए सहभागिता राशि प्राप्त की गई.

कार्यक्रम के अंत में बैतूल विधायक निलय डागा ने ग्रामीणों और रामभक्तों को संबोधित करते हुए बताया कि '51 दानपात्रों के माध्यम से विधानसभा के प्रत्येक गांवों में पहुंचकर सहभागिता राशि एकत्रित की जाएगी. इसके पश्चात दानपात्रों में जमा की गई राशि मीडिया के सामने एकत्रित की जाएगी. इसके पश्चात यह राशि अयोध्या स्थित राम मंदिर ट्रस्ट को भेजने की व्यवस्था की जाएगी।. इसके पीछे उनका उद्देश्य है कि राम मंदिर के संपूर्ण निर्माण के पश्चात यह कहा और सुना जा सकेगा कि मंदिर निर्माण में बैतूल विधानसभा के ग्रामीणों सहित प्रत्येक परिवार का सहयोग रहा है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details