बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के शिवसागर गांव में तवा नदी से निकाली जा रही अवैध रेत और एक ट्रॉली खनिज विभाग ने जब्त की है. जिसके बाद प्रशासन ने जिस रास्ते से अवैध खनन के लिए वाहन जाते हैं, उस रास्ते को जेसीबी से खुदवा दिया है.
बैतूल: तवा नदी से अवैध रेत निकालने वाला ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, भारी मात्रा में रेत भी बरामद - अवैध रेत खनन
खनिज विभाग की टीम ने तवा नदी से निकाली जा रही अवैध रेत जब्त की है. साथ ही एक ट्रैक्टर और ट्राली को भी जब्त किया गया है. पढ़िए पूर खबर...
कलेक्टर के निर्देश पर खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला, खनिज इंस्पेक्टर और डिप्टी कलेक्टर सीएल चनाप घोड़ाडोंगरी तहसील के शिवसागर गांव पहुंचे और तवा नदी किनारे 4935 घन मीटर रेत का अवैध भंडारण देखा. रेत को तवा नदी से उत्खनन कर लाया गया था. अवैध रेत का भंडारण नौ अलग-अलग ढेर लगाकर किया गया था.
नदी में मिले ट्रॉली को चोपना थाना में खड़ा किया गया है, खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला ने बताया कि शिवसागर में 4935 घन मीटर रेत का अवैध रूप से भंडारण मिला है, जिसकी जांच की जा रही है.