बैतूल।जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. लड़कियों और महिलाओं के सामने अश्लील हरकत करने पर दो ग्रामीणों ने एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को आग के हवाले कर दिया. (Betul man set on fire by villagers) घटना बैतूल जिले के बीजादेही थाना क्षेत्र के काजली गांव की है. पुलिस ने इस मामले में दोनों ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त है.
पेट्रोल डालकर लगाई आग: पीड़ित कथित तौर पर लड़कियों और महिलाओं के सामने नग्न होकर अश्लील हरकत करता था. जिसके बाद शनिवार को दो ग्रामीणों ने पहले पीड़ित की पैंट उतारी और फिर उसके प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डालकर आग लगा दी. जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. (Man Set on fire in MP) बाद में पीड़ित को चिचोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है.