मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल के चंचल ने नाक में 18 रबर डाल कर बनाया विश्व रिकार्ड, इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज

बैतूल जिले के मुलताई निवासी चंचल ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इन्होंने अपनी नाक में 18 रबर डाल कर इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया है. (Big achievement of Chanchal)

Big achievement of Chanchal
बैतूल के चंचल ने नाक में डाली 18 रबर

By

Published : May 15, 2022, 8:54 PM IST

बैतूल। मुलताई शहर में स्थित पटेल वार्ड के निवासी चंचल सूर्यवंशी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने ‘रबर नेति’ में नाक में सबसे ज्यादा 18 रबर डालने का विश्व कीर्तिमान बनाया है. चंचल ने विगत 14 अप्रैल को यह कीर्तिमान बनाया. इसके लिए उनका नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि ‘रबर नेति’ क्रिया एक प्रकार की शुद्धि क्रिया है. इससे नासिका के अंदर की सफाई जाती है. इसका अभ्यास करने से साइनस रोग दूर होते हैं. आंखों की रोशनी में वृद्धि होती है. मानसिक बीमारियां दूर होती हैं. गले की समस्या दूर होती हैं. कफ सम्बन्धी बीमारियों का नाश होता है. (putting 18 rubber in nose)

योग पर कर रहे रिसर्च: गणपति सूर्यवंशी और ग्यारसी सूर्यवंशी के होनहार बेटे चंचल का जन्म 30 अप्रैल 1994 को हुआ था. चंचल ने कक्षा 12 वीं तक की पढ़ाई उनके मामाजी नारायण खण्डाईत के पास ग्राम कोपरा में रहकर की. इसके बाद BSC और MSC की पढ़ाई योग विषय में देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार (उत्तराखंड) से की. वो वर्तमान में श्री देवराज अरस अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च बंगलौर में योग विषय पर रिसर्च कर रहे हैं. (chanchal suryawanshi betu)

Asia and India Book of Records: लॉकडाउन में पूरा किया शौक, बना दिये यह अनोखे रिकार्ड

18 रबर डालकर बनाया विश्व रिकार्ड: उन्होंने इस क्रिया में सबसे ज्यादा दोनों नाक से 18 रबर डालकर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है. चंचल सूर्यवंशी का यह दूसरा विश्व रिकॉर्ड है. पहला विश्व रिकॉर्ड उन्होंने वर्ष 2016 में 134 मिनट शीर्षासन करके स्थापित किया था. उन्होंने पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति योग के साथ-साथ पूरे भारत का नाम रोशन किया है. चंचल ने अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता, मामाजी नारायण खण्डाईत, मौसी रामकला चौहान और अपने गुरुजनों को दिया है. (name included in International Book of Records)

ABOUT THE AUTHOR

...view details