मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाइक सवार युवक के साथ लूट, मारपीट कर हाथ बांधकर झाड़ियों में फेंक गए बदमाश, 3 नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार - बैतूल लेटेस्ट न्यूज

बैतूल जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवक के साथ लूट का मामला सामने आया है. बदमाशों ने नेशनल हाइवे पर युवक की बाइक के सामने स्कूटी अड़ा कर उसके साथ लूटपाट की. आरोपियों ने झाड़ियों में ले जाकर युवक के साथ मारपीट की और हाथ बांधकर फरार हो गए. शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Bike riding youth robbed in Betul
बाइक सवार युवक के साथ लूट

By

Published : Jun 12, 2023, 9:32 AM IST

Updated : Jun 12, 2023, 12:52 PM IST

लूट के आरोपी गिरफ्तार

बैतूल। जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला शाहपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. पोलापत्थर गांव के पास नेशनल हाइवे पर बाइक के सामने स्कूटी अड़ा कर बदमाशों ने युवक से चांदी की चेन, मोबाइल सहित बाइक लूट ली. बदमाश युवक के हाथ पैर बांधकर झाड़ियों में फेंक कर मौके से फरार हो गए. शाहपुर पुलिस ने मामले में तीन नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

हाइवे पर युवक से लूट: शाहपुर थाना प्रभारी एआर खान ने बताया कि ''शाहपुर थाने के नेशनल हाईवे पर पोलापत्थर गांव के पास कछार गांव के रोशन साथ दोपहर को लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. उसका बैग, चांदी की चैन, मोबाइल और बाइक लूट ली गई. आरोपियों ने युवक के दोनों हाथ बांधकर हाइवे के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया. लूट करने वाले चार आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने आखिर चारों को गिरफ्तार कर लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया है.''

मामा के घर से वापस आ रहा युवक:पीड़ित रोशन लोखण्डे अपने मामा के घर मर्यारपुर थाना केसला से बाइक से अकेले वापस घर आ रहा था. पोलापत्थर के पास हाइवे फोरलेन रोड पर रांग साइड से आ रहे स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उसकी बाइक के आगे स्कूटी लगा दी. उससे पैसे निकालने की बात कही. पैसे नहीं मिले तो हाइवे पर झाडियों में खींचकर ले गये. पैसे न निकालने पर उसके साथ मारपीट की गई. आरोपियों ने फोन लगाकर दो अन्य व्यक्तियों को बुला लिया था. इसके बाद मारपीट कर गमछे से युवक के दोनों हाथ बांधकर झाडियों में छोड़कर चले गए. आरोपी उसका बैग, गले में पहनी चांदी की चैन, मोबाइल तथा मोटरसाइकल लूट कर भाग गए.

ये भी पढ़ें:इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

तीन नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार: किसी तरह युवक घर पहुंचा, जिसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तीन टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ की. सायबर सेल की मदद से पुलिस को सुराग मिले और ग्राम कुंडी के नवरंग ढाना निवासी मलकेश कवडे को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. उसने द्वारा तीन अपचारी बालकों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया. पुलिस ने मलकेश की निशानदेही पर तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया और लूटी गई सामग्री भी जब्त कर ली.

Last Updated : Jun 12, 2023, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details