बैतूल। लोकायुक्त पुलिस ने वाणिज्य कर अधिकारी राजेश मालवीय के घर पर छापेमार कार्रवाई की. लोकायुक्त पुलिस को राजेश मालवीय के मामा ने ही आय से अधिक संपत्ति की शिकायत की थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए बैतूल और होशंगाबाद में राजेश के घरों पर एक साथ छापा मारा गया.
यहां दस्तावेजों और संपत्ति से संबंधित कागजातों की जांच की जा रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. राजेश मालवीय 7 साल से इस पद पर पदस्थ हैं. राजेश के होशंगाबाद के घर से करीब 2.5 लाख रुपए नगद, लाखों के सोने-चांदी के जेवरात, कंचन नगर ऑफिस कॉलोनी में करीब 1 करोड़ रुपए कीमत का तीन मंजिला आलीशान बंगला सहित जमीन के दस्तावेज मिले हैं.