बैतूल।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शुक्रवार को बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर पहूंचे. शाहपुर में सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि ''प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट है. उद्योग, धंधे, अर्थव्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था सभी व्यवस्थाएं मध्य प्रदेश में चौपट हैं. मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा अत्याचार आदिवासियों पर हुआ है.
आपको नेता नहीं भविष्य तय कहना है: कमलनाथ ने आगे कहा कि ''जो नौजवान जिले और प्रदेश का निर्माण करेंगे, उनका ही भविष्य अंधकार में है तो कैसे निर्माण होगा हमारे प्रदेश का. आज प्रदेश में किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है. 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव है, इस चुनाव में केवल उम्मीदवार या पार्टी तय नहीं होगी. यह चुनाव तय करेगा हमारे बैतूल जिले का भविष्य और मध्य प्रदेश का भविष्य. 17 नवंबर को सिर्फ विधानसभा चुनाव का बटन नहीं दबाएंगे, आप केवल राहुल उइके को ही नहीं जीताएंगे, आप भविष्य का बटन दबाएंगे.''
बैतूल में 85 हजार किसानों का कर्ज माफ: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि ''हमने हमारी सरकार में बैतूल जिले के 85 हजार किसानों का कर्ज पहली किस्त में माफ किया. कांग्रेस सरकार 1 हजार गौशालाएं बनाई, 100 यूनिट तक बिजली 100 रूपए में दी. भाजपा सरकार केवल झूटे वादे करती है, जनता को छलने का काम करती है.''