मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Kamalnath Targets BJP: कमलनाथ बोले- मध्य प्रदेश में 50 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार, आदिवासियों पर अत्याचार में MP अव्वल - एमपी हिंदी न्यूज

Kamalnath Targets shivraj government: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बैतूल के घोड़ाडोंगरी में सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए 50 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार बताया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा सब व्यवस्था चौपट है. आदिवासियों पर सबसे ज्यादा अत्यचार मध्यप्रदेश में हो रहा है.

kamalnath targets shivraj government
कमलनाथ का शिवराज सरकार पर तंज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 27, 2023, 4:35 PM IST

कमलनाथ का शिवराज सरकार पर तंज

बैतूल।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शुक्रवार को बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर पहूंचे. शाहपुर में सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि ''प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट है. उद्योग, धंधे, अर्थव्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था सभी व्यवस्थाएं मध्य प्रदेश में चौपट हैं. मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा अत्याचार आदिवासियों पर हुआ है.

आपको नेता नहीं भविष्य तय कहना है: कमलनाथ ने आगे कहा कि ''जो नौजवान जिले और प्रदेश का निर्माण करेंगे, उनका ही भविष्य अंधकार में है तो कैसे निर्माण होगा हमारे प्रदेश का. आज प्रदेश में किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है. 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव है, इस चुनाव में केवल उम्मीदवार या पार्टी तय नहीं होगी. यह चुनाव तय करेगा हमारे बैतूल जिले का भविष्य और मध्य प्रदेश का भविष्य. 17 नवंबर को सिर्फ विधानसभा चुनाव का बटन नहीं दबाएंगे, आप केवल राहुल उइके को ही नहीं जीताएंगे, आप भविष्य का बटन दबाएंगे.''

बैतूल में 85 हजार किसानों का कर्ज माफ: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि ''हमने हमारी सरकार में बैतूल जिले के 85 हजार किसानों का कर्ज पहली किस्त में माफ किया. कांग्रेस सरकार 1 हजार गौशालाएं बनाई, 100 यूनिट तक बिजली 100 रूपए में दी. भाजपा सरकार केवल झूटे वादे करती है, जनता को छलने का काम करती है.''

50% कमीशन वाली सरकार:कमलनाथ ने मध्यप्रदेश सरकार पर प्रहार करते हुए 50% कमीशन वाली सरकार बताया. उन्होंने कहा कि ''मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं, हर व्यक्ति या तो भ्रष्टाचार का शिकार है या गवाह है. पंचायत से लेकर ऊपर तक 'पैसे दो काम लो' चल रहा है. पूरा प्रदेश भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है. शिवराज सिंह ने रेट फिक्स किया हुआ है, 50% पैसा दो और जो कार्य करना है वह करो.''

Also Read:

शिवराज सरकार ने तरक्की पर लगाया ताला: कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि ''शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश को महंगाई, बेरोजगारी, माफिया राज दिया. बिगड़ी हुई स्वास्थ्य, शिक्षा व्यवस्था यह सब शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश को दिया. आज मध्य प्रदेश का किसान दुखी है. शिवराज ने घर-घर में शराब दी. इन्होंने मध्य प्रदेश के भविष्य पर तरक्की का ताला लगा रखा है. किसान की आमदनी, युवाओं के रोजगार, बच्चों की किताबें और यूनिफॉर्म, कर्मचारियों की पेंशन पर ताला लगा रखा है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details