मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तन्मय तक पहुंचने के लिए सुरंग बननी शुरू, अभी कुछ घंटे और लगेंगे - पानी आने से रेस्क्यू अभियान में हो रही दिक्कत

मध्यप्रदेश के बैतूल में 8 साल के मासूम तन्मय को बचाने के लिए NDRF और SDRF टीमें पिछले 24 घंटे से लगातार जुटी हुईं हैं. बावजूद इसके रेस्क्यू अभियान अभी तक तन्मय के पास नहीं पहुंच पाया है.तन्मय को बाहर निकालने के लिए अब गुरुवार को 11 बजे से सुरंग बनाने का काम शुरू कर दिया है. गड्ढे में पानी आने से रेस्क्यू अभियान में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. बच्चे को सकुशल बाहर निकालना फिलहाल प्राथमिकता है. (Tunnel construction started to reach Tanmay) (Take few more hours)

betul It will take more time to reach tanmay
बैतूल तन्मय तक पहु्ंचने में लगेगा अभी और वक्त

By

Published : Dec 8, 2022, 6:43 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 12:27 PM IST

बैतूल।जिले मांडवी गांव में बोरवेल में गिरे 8 साल के मासूम का रेस्क्यू जारी है. आठनेर थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि लगभग खोदाई का काम पूरा हो चुका है.अब सुरंग बनाने का काम शुरू कर दिया है. सुरंग बनाकर बोरवेल में फंसे बालक तक पहुंचा जाएगा और उसे बाहर निकालेंगे. सुरंग बनाने के लिए लगभग आधा दर्जन ड्रिल मशीन का सहारा लिया जा रहा है. पक्की चट्टान होने के कारण सुरंग बनाने में भी कई घंटों का समय लग सकता है. बालक तक पहुंचने के लिए 10 से 12 फीट सुरंग बनानी होगी. (Betul It will take more time to reach tanmay)

पानी आने से तन्मय के रेस्क्यू अभियान में हो रही दिक्कत

ऑक्सीजन सप्लाई जारी पर बच्चे से नहीं मिल रहा रिस्पॉसः मिली जानकारी के अनुसार बोरवेल में फंसे बच्चे की कोई हरकत सामने नहीं आ रही है. बोरवेल में बच्चे को बचाने के लिए लगातार ऑक्सीजन की सप्लाई जारी है. तन्मय को रेस्क्यू करने के लिए अभी और कई घंटों का समय लग सकता है. SDRF के साथ रेस्क्यू की निगरानी कर रहे होमगार्ड कमांडेंट एसआर अजमी ने बच्चे तक पहुंचने के लिए 12 फीट की सीधी सुरंग बनाई जाएगी. खोदाई और टनल बनाने में करीब 5 से 6 घंटे लगेंगे. टनल बन जाने के बाद बच्चे को पैरों की तरफ से निकाला जाएगा. NDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन ऑपरेट कर रही है. ब्लास्टिंग एक्सपर्ट से टनल बनाने पर चर्चा हुई है. (Oxygen supply continues but the child is not getting response)

तन्मय तक पहुंचने के लिए सुरंग बननी शुरू

Betul Borewell Accident: बहन ने बताया, कैसे तन्मय बोरवेल में गिरा

बोरबेल वाले खेत मालिक के खिलाफ FIR दर्ज होगीः एडीएम श्यामेंद्र जायसवाल ने बताया कि बच्चे को सकुशल बाहर निकालना प्राथमिकता है. इसके बाद खेत मालिक के खिलाफ FIR दर्ज करवाई जाएगी. एसडीआएफ और NDRF की टीम लगातार बच्चे तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. खोदे जा रहे गड्‌ढे में बहुत ही हार्ड पत्थर आ रहे हैं. इसलिए उन्हें हटाने में परेशानी आ रही है. दो ब्रेकर मशीनें और पोकलेन की मदद से खोदाई की जा रही है. बच्चे ने मंगलवार शाम से कोई रिस्पॉन्स नहीं किया है. (Fir will be lodged against owner of borewell farm)

Last Updated : Dec 8, 2022, 12:27 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details