बैतूल।आमला ब्लॉक के सोनतलाई में डेढ़ वर्ष का एक मासूम बोर के लिए खोदे गड्ढे में गिर गया. मासूम अरुण गड्ढे में फीट फिट नीचे जाकर फंस गया. बच्चे की मां ने चीख पुकार मचाई, तब ग्रामीण एकत्र हुए और बेहद सूझबूझ के साथ लकड़ी के सहारे उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. बच्चे के सुरक्षित बाहर आने पर सभी ने राहत की सांस ली.
गड्ढे में 10 फीट नीचे फंसा मासूम: जानकारी के अनुसार, बैतूल जिले के ग्राम पंचायत तिरमहू के ग्राम सोनतलाई में छन्नू मर्सकोले का डेढ़ साल का बालक अपनी मां कंचन के साथ धांधू सिंह परमार के खेत में स्थित बोरवेल पर पानी पीने के लिए गया था. इसी दौरान वह बोरवेल के पास बारिश के पानी से भरे गहरे गड्ढे में गिर गया. गड्ढे कितना गहरा था इसका किसी को अंदाज नहीं था. बच्चे के गड्ढे में गिरते ही कंचन ने मदद के लिए पुकार लगाई. तत्काल ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और उन्होंने देखा कि बच्चा करीब फीट फिट की गहराई पर है और रो रहा था. आसपास गैंती से खुदाई की और उसके बाद बांस में लोहे का हुक बनाकर बच्चे के पास तक पहुंचाया गया. बच्चे के कपड़े में हुक फंस गया और उसने अपने हाथ में बांस को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने तत्काल ही उसे उपर खींच लिया.