मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नौकरी का झांसा देकर महिला ने युवती को फंसाया और कर दिया सौदा - बैतूल क्राइम न्यूज

बैतूल में युवती को बेचने का मामला सामने आया है जहां आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Case of selling a girl
युवती को बेचने का मामला

By

Published : Sep 15, 2020, 10:46 PM IST

बैतूल। आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम साईखेडा खुर्द में युवती को बेचना का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि उसकी रिश्तेदारी की एक महिला ने उसे नौकरी के बाहने राजस्थान के भीलवाड़ा में ले जाकर एक आरोपी को उसे बेच दिया था. अपनी सूझबूझ से बदमाशों के चंगुल से छूटकर भाग निकली. अब पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

पीड़ित ने आठनेर थाने पहुंचकर इंदौर के एक गिरोह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. युवती ने शिकायत में बताया कि करीबी रिश्तेदार महिला उसे नौकरी का झांसा देकर राजस्थान के गंगापुर भीलवाड़ा साथ ले गई थी, जहां पर उस महिला ने एक युवक के साथ मेरी जोर जबरदस्ती कर शादी करा दी.

युवती का आरोप है कि शादी के बाद आरोपी कमलेश द्वारा जोर जबरदस्ती कर चार-पांच दिनों तक दुराचार किया गया. पीडिता ने बताया कि वह अपनी जान बचाकर एक टैक्सी से अपने पैतृक गांव पहुंची, जहां पर पीडिता ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजनों के साथ थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई.

बताया जा रहा है कि प्रकरण दर्ज करने के बाद पुलिस ने स्थानीय महिला को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details