मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Betul House Collapsed: मकान गिरने से मलबे में दबा परिबार, पति की मौत, पत्नी और बच्चा घायल

By

Published : Jul 31, 2022, 3:59 PM IST

बैतूल जिले के मंगोनाकला में जब एक परिवार के लोग गहरी नींद में सो रहे थे, उसी समय उनका कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया. मलबे में दबकर परिवार के मुखिया की मौत हो गई, जबकि पत्नी और एक बच्चा घायल हो गये. ग्रामीणों ने चीख पुकार सुनते ही दोनों को मलबे से बाहर निकाला.(Betul Midnight Collapsed House)

Betul House Collapsed
बैतूल आधी रात गिरा कच्चा मकान

बैतूल।जिले के मंगोनाकला में मकान गिरने से एक व्यक्ति की मलबे में दबकर मौत हो गई. (Betul Midnight Collapsed House) जबकि, उसके परिवार के दो लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां सभी का इलाज किया जा रहा है. खबर ये भी है कि, मकान के अंदर बंधी 11 बकरियों की भी मलबे में दबने से मौत हो गई है.

बैतूल आधी रात गिरा कच्चा मकान
चीख-पुकार मचने पर पहुंचे ग्रामीण:जानकारी के अनुसार जिले के प्रभातपटट्न ब्लाक के मंगोनाकला में बीती रात करीब 3 बजे के आस-पास एक कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. उसकी पत्नी और बच्चा गंभीर घायल हैं. बताया गया जब यह घटना घटित हुई उस दौरान परिवार के लोग सो रहे थे.घटना में मृतक धनराज (45) मलबे में दबा था. चीख-पुकार मचने पर ग्रामीणों ने इन दोनों को घर से बाहर निकाला.

भारी बारिश में भरभराकर गिरा कच्चा मकान, 6 लोग मलबे में दबकर घायल

जिला अस्पताल में इलाज जारी: धनराज को जब बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि धनराज खेती का काम करते थे. मकान के अंदर बंधी 11 बकरियों की भी मलबे में दबने से मौत हो गई है. धनराज के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुलताई भेजा गया है. घायल बच्चे और पत्नी का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details