बैतूल।बैतूल जिले के रहवासी अचानक घबरा गए और दहशत में आए गए. रहवासियों के घबराने की वजह गुलाबी पानी का होना है. जी हां हाथी नाला का पानी मंगलवार को गुलाबी हो गया. नाले में गुलाबी पानी बहता देख कर लोग हैरान हो गए. लोगों में इस बात को लेकर कौतूहल होने के साथ ही इस बात की दहशत भी थी कि कहीं यह पानी जहरीला तो नहीं है. बता दें बैतूल शहर के ड्रेनेज सिस्टम में हाथी नाला मुख्य भूमिका निभाता है.
हाथी नाले का पानी देख हैरान हुए लोग: जिले में जरा सी बारिश में भी हाथी नाला में बाढ़ आ जाती है. बीती रात हुई बारिश के चलते हाथी नाला में पानी का तेज बहाव देखने मिला, लेकिन लोग पानी का तेज बहाव या बाढ़ देखकर चकित नहीं हुए, बल्कि उन्हें पानी के गुलाबी रंग ने हैरान कर दिया. बैतूल गंज क्षेत्र में इसका पानी हमेशा की तरह नहीं था. मंगलवार सुबह से इसमें जो पानी बह रहा था, वो लाल और गुलाबी रंग का था. इस पानी को देखकर लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे. कोई जहर, तो कोई कुछ सोचने लगा.