बैतूल।नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के कर्मचारी एकजुट होकर बाबू को हटाने की मांग को लेकर सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. कर्मचारियों ने दोपहर 12 बजे घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी पहुंचकर पुलिस प्रभारी नेपाल सिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपा. कर्मचारियों ने बताया कि ''बाबू नारायणराव घोरे द्वारा अजाक्स थाने में नगर परिषद कर्मचारी संजय कुमार साहू की झूठी शिकायत की गयी है. भविष्य में यह घटना परिषद के किसी अन्य कर्मचारी के साथ भी हो सकती है. इसलिए निकाय के समस्त कर्मचारी शांतिपूर्ण ढंग से अपने कार्य पर उपस्थित नहीं होंगे. शिकायतकर्ता द्वारा झूठी शिकायत वापस लिये जाने की स्थिति में ही हम सभी कर्मचारी काम पर लौटेंगे.''
अनुपस्थित रहने के बावजूद लगा लेते हैं अपनी हाजिरी:कर्मचारियों ने बताया कि ''नगर परिषद घोड़ाडोंगरी में सहायक ग्रेड 2 नारायणराव घोरे जब से आए हैं, तब से ही विवादों में हैं. वह दो-तीन दिन तक कार्यालय नहीं आते और उसके बाद जब वह आते हैं तो रजिस्टर में अपनी हाजिरी लगा लेते हैं. मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के शिविर में उन्हें नोडल अधिकारी बनाया जाता है, लेकिन कई शिविर में भी वह नहीं पहुंचते.''