मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल को मिली एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस, मरीजों को होगी आसानी

बैतूल में आपातकालीन स्थिति को देखते हुए सरकार ने जिले में एक एडवांस लाइफ सपोर्ट 108 एंबुलेंस उपलब्ध कराई है. जिससे अब मरीजों को लाने-ले-जाने में सुविधा होगी.

advanced life support ambulance
एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस

By

Published : May 12, 2020, 12:47 AM IST

बैतूल। सरकार द्वारा आपातकालीन स्थिति को देखते हुए बैतूल जिले में एक एडवांस लाइफ सपोर्ट 108 एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई है. एक एम्बुलेंस कोरोना संदिग्ध मरीज को लाने-ले-जाने के लिए और दूसरी एम्बूलेंस बाकी गंभीर मरीजों को लाने-ले-जाने के लिए उपलब्ध रहेगी. इन दोनों एम्बुलेंस में वेंटिलेटर उपलब्ध है, जो जरूरत पड़ने पर उपलब्ध कराया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग में एक एम्बुलेंस एडवांस सपोर्ट सिस्टम के साथ पहले से मौजूद है. अब 2 एडवांस सपोर्ट एम्बुलेंस होने से बैतूल शहर में गंभीर मरीजों के लिए सुविधा हो गई है. ये जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश 108 के प्रोजेक्ट हैड जितेन्द्र शर्मा और बैतूल सी एल हरीश तावड़े ने बताया की ये पहल निश्चित रूप से लाभकारी रहेगी. साथ ही गंभीर मरीजों को अच्छी सुविधा मिल सकेगी. इसके साथ ही 10 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस बैतूल जिले में सेवा करने के लिए तत्पर हैं.

डॉ रजनीश शर्मा के मुताबिक कोविड-19 महामारी की आपातकालीन स्थिति एवं जनसुविधा की दृष्टि से वेंटिलेटर युक्त ए.एल.एस. (एडवांस लाइफ सपोर्ट) संजीवनी 108 एम्बुलेंस उपलब्ध होने से मरीज को गंभीर स्थिति में अन्यत्र स्थान पर ले जाने के दौरान आवश्यकतानुसार तत्काल वेंटिलेटर की सुविधा प्रदान की जा सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details