मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Betul Food Poisoning: तिलक समारोह में खाना खाने से 160 लोगों की तबियत बिगड़ी, दुल्हन भी शामिल - Betul engagement function food poisoning

मध्य प्रदेश के बैतूल में गुरुवार की देर रात एक तिलक समारोह में शामिल हुए लोगों की भोजन के बाद तबीयत बिगड़ गई. इन सभी को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इन में 160 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. हालांकि, अधिकतर लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, कुछ लोगों का इलाज जारी है. (Betul engagement function food poisoning)

Betul Food Poisoning more than 100 people admitted in hospital after eating engagement function food
सगाई में खाना खाने से 160 अधिक लोगों की तबियत बिगड़ी

By

Published : May 6, 2022, 6:45 AM IST

Updated : May 6, 2022, 9:46 AM IST

बैतूल। बैतूल के आमला ब्लाक के ग्राम पिंडरई में आयोजित एक तिलक कार्यक्रम में भोजन खाने के बाद 160 से अधिक लोगों की तबियत बिगड़ गई. लोगों को उल्टी दस्त शुरू हो गया. हालत बिगड़ने पर पीड़ितों को पांच निजी वाहनों से इलाज के लिए मुलताई सरकारी अस्पताल लाया गया. वहीं इलाज के बाद अधिकांश लोगों की तबियत सुधरने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई.

तिलक समारोह में खाना खाने से 160 लोगों की तबियत बिगड़ी

रबड़ी खाने से बिगड़ी लोगों की तबियत:मामला बैतूल के बोरदेही थाना क्षेत्र का है जहां पिंडरई गांव में धारा सिंह रघुवंशी नामक व्यक्ति की बेटी का तिलक समारोह था. इस कार्यक्रम में लड़की और लड़के पक्ष की तरफ से लगभग 600 लोग शामिल हुए थे. बताया जा रहा है कि 400 लोगों ने खाना खाया था और खाना खाने के आधे घंटे बाद उन्हें उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हुई थी. खाने में रखी गई रबड़ी खाने से लोगों की तबियत बिगड़ी है.

फूड प्वाइजनिंग की शिकार दुल्हन और बच्चे भी हुए : बीमार लोगों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई लाया गया.सरकारी अस्पताल में जगह कम पड़ने के कारण प्रशासन ने दो निजी अस्पतालों की मदद ली और कुछ मरीजों को वहां भर्ती कराया गया. इलाज के लिए जिले के अन्य स्थानों से भी डॉक्टर बुलाये गए. फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए लोगों में दुल्हन के साथ महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.

तिलक में खाना खाने से 160 लोगों की तबियत बिगड़ी

कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस का वर्जन: मामले की जानकारी मिलने पर बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस भी मुलताई पहुंचे और उन्होंने मरीजों से चर्चा की और डॉक्टरों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए. अमनबीर सिंह बैंस का कहना है कि - "तिलक समारोह में खाना में कोई मिठाई खाने से लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और कई लोगों की तबीयत ठीक होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई है. कुछ लोगों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. 3 लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल बैतूल रेफर किया गया है."

Last Updated : May 6, 2022, 9:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details