बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के चोपना गांव में मंगलवार को चने की भाजी खाने से एक ही परिवार के 6 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. चने की भाजी खाने के बाद सभी को उल्टी, दस्त एवं चक्कर आने की शिकायत होने लगी, जिसके बाद सभी को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
बैतूल में 6 लोग हुए फूड प्वाइजनिंग का शिकार:घोड़ाडोंगरी अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार चोपना गांव में चने की भाजी खाने के बाद एक ही परिवार के 6 सदस्य फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए, चने की भाजी खाने के बाद चोपना निवासी रुकमणी मर्सकोले (उम्र 45 वर्ष), गगन मर्सकोले (उम्र डेढ़ वर्ष), सेमा मर्सकोले (उम्र 22 वर्ष), मनीषा मर्सकोले (उम्र 27 वर्ष),रम्मी मर्सकोले (उम्र 70वर्ष) और शोभाराम मर्सकोले (उम्र 50वर्ष) की तबियत बिगड़ गई. फिलहाल सभी को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, जहां सभी का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में इलाज चल रहा है.