बैतूल। मुलताई क्षेत्र के गांवों में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने और बेचने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं. शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में आबकारी और पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ता रहा है. इसी क्रम में सोमवार को आबकारी और ब्लू गैंग ने मुलताई और प्रभातपटट्न ब्लॉक के दर्जन भर से अधिक गांवों में अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के ठिकानों पर दबिश दी. इस दौरान जंगलों में अवैध शराब के लिए बनाई भट्टियों को तोड़ा.
मुलताई आबकारी उपनिरीक्षक गौरव पांडेय ने बताया कलेक्टर राकेश सिंह, एसपी सिमाला प्रसाद के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी सुरेंद्र उरांव और डीएसपी संतोष पटेल के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई. टीम ने गांवों में जाकर अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की.