मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Woman Fight Robbers घर में घुसे तीन लुटेरों के महिला डॉक्टर ने छुड़ाए पसीने, हिम्मत देख भागने पर हुए मजबूर - बैतूल क्राइम न्यूज

बैतूल में घर में लूट के इरादे से घुसे बदमाशों के संग महिला डॉक्टर ने डटकर मुकाबला किया. महिला लुटेरों से भिड़ गई और उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया. हालांकि बदमाशों के साथ हुई हाथापाई में महिला को चोटें आई हैं. इससे पहले इन लुटेरों ने एक घर में बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया था. लुटेरे घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. जिसके आधार पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है. Woman Doctor Fight With 3 Robbers

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 5, 2022, 8:46 AM IST

Updated : Sep 5, 2022, 11:01 AM IST

बैतूल। कोठीबाजार क्षेत्र की गोठी कॉलोनी के दो मकानों में रविवार देर रात चोरी की वारदातें हुई हैं. जिला अस्पताल में पदस्थ महिला डॉक्टर के घर और एक शिक्षा विभाग में पदस्थ अधिकारी के घर में तीन में घुसकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया. जिला अस्पताल में पदस्थ महिला डॉक्टर भावना कवड़कर के घर में रात्रि 2 से 3 बजे के बीच तीन लुटेरे घुस गए. जिसमें दो उनके बेडरूम में पहुंच गए. आवाज सुनकर डॉक्टर भावना उठ गईं. महिला हिम्मत दिखाते हुए लुटेरों से भिड़ गई. करीब 30 सेकेंड तक वह बदमाशों को पकड़कर रखी. आवाज सुनकर महिला की मां भी आ गई. तभी बदमाश महिला का पर्स लेकर भाग गए. पर्स में डायमंड रिंग, एटीएम कार्ड और कुछ नगद राशि थी.

सीसीटीवी में कैद हुए लुटेरे

महिला डॉक्टर ने लुटेरों से मुकाबला कर भगाया:शहर में चोरी व लूटपाट की घटनाएं दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला कोठीबाजार क्षेत्र में सामने आया है. जहां हथियारबंद लुटेरे दो घरों में घुस गए. एक घर से जहां तीन लाख के सोने-चांदी के आभूषण सहित नगदी लूटकर ले गए. वहीं दूसरे घर से महिला का पर्स चुरा लिया. लेकिन पेश के डॉक्टर महिला भावना ने बदमाशों के साथ पूरी बहादुरी से मुकाबला किया और जिस बड़ी चोरी होने से बचा लिया. डॉक्टर भावना का कहना है कि देखने में दोनों लुटेरे प्रोफेशनल लग रहे थे. उनके हाथ में कुछ हथियारनुमा वस्तु थी. काफी देर तक हाथापाई हुई और उन्हें पकड़ने की कोशिश भी की. इस दौरान उनके हाथ और पैर में चोट भी लग गई.

घर के सामने से बाइक चोरी, सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश जारी

सोता रहा परिवार, लुट गया घर: इस घटना के पहले इसी कॉलोनी में शिक्षा विभाग में पदस्थ डीआर पारदे के घर में भी यह तीनों लुटेरे घुसे. पारदे का परिवार सोता रहा और लुटेरे इनके घर से 3 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण सहित कुछ नगद राशि लूटकर ले गए. लूट की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. दोनों परिवारों ने लूट की शिकायत कोतवाली थाने में की है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी ले लिए हैं जिसके माध्यम से अज्ञात लुटेरों की तलाश की जाएगी.

Betul Robbers Entered 2 houses, Woman Doctor Fight With 3 Robbers, Robbers caught on CCTV, Crime Increase in Betul

Last Updated : Sep 5, 2022, 11:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details