बैतूल। कोठीबाजार क्षेत्र की गोठी कॉलोनी के दो मकानों में रविवार देर रात चोरी की वारदातें हुई हैं. जिला अस्पताल में पदस्थ महिला डॉक्टर के घर और एक शिक्षा विभाग में पदस्थ अधिकारी के घर में तीन में घुसकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया. जिला अस्पताल में पदस्थ महिला डॉक्टर भावना कवड़कर के घर में रात्रि 2 से 3 बजे के बीच तीन लुटेरे घुस गए. जिसमें दो उनके बेडरूम में पहुंच गए. आवाज सुनकर डॉक्टर भावना उठ गईं. महिला हिम्मत दिखाते हुए लुटेरों से भिड़ गई. करीब 30 सेकेंड तक वह बदमाशों को पकड़कर रखी. आवाज सुनकर महिला की मां भी आ गई. तभी बदमाश महिला का पर्स लेकर भाग गए. पर्स में डायमंड रिंग, एटीएम कार्ड और कुछ नगद राशि थी.
महिला डॉक्टर ने लुटेरों से मुकाबला कर भगाया:शहर में चोरी व लूटपाट की घटनाएं दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला कोठीबाजार क्षेत्र में सामने आया है. जहां हथियारबंद लुटेरे दो घरों में घुस गए. एक घर से जहां तीन लाख के सोने-चांदी के आभूषण सहित नगदी लूटकर ले गए. वहीं दूसरे घर से महिला का पर्स चुरा लिया. लेकिन पेश के डॉक्टर महिला भावना ने बदमाशों के साथ पूरी बहादुरी से मुकाबला किया और जिस बड़ी चोरी होने से बचा लिया. डॉक्टर भावना का कहना है कि देखने में दोनों लुटेरे प्रोफेशनल लग रहे थे. उनके हाथ में कुछ हथियारनुमा वस्तु थी. काफी देर तक हाथापाई हुई और उन्हें पकड़ने की कोशिश भी की. इस दौरान उनके हाथ और पैर में चोट भी लग गई.