मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP News: तहसीलदार को नहीं मिला ट्रैक्टर ड्रायवर तो खुद ही उजाड़ दिया गेहूं का लहलहाता खेत - Betul Tehsildar driving tractor

बैतूल जिले में शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे अधिकारियों को ट्रैक्टर चालक ही नहीं मिला. काफी देर के बाद तहसीलदार ने खुद ट्रैक्टर चला कर अतिक्रमण को हटाया, अब इस मामले का वीडियो सुर्खियों में है.

Betul government land Encroachment
बैतूल अतिक्रमण हटाने की कर्रवाई

By

Published : Jan 12, 2023, 4:01 PM IST

बैतूल अतिक्रमण हटाने की कर्रवाई

बैतूल। एमपी में अधिकारी कुछ तुफानी करने के लिए हमेशा से जाने जाते हैं. इस बार तो एक तहसीलदार ने अतिक्रमण हटाने के लिए ऐसे जोश में आए कि लहलहाती फसल को गुस्से में खुद ही उजाड़ने लगे. उनके इस एक्शनपर लोग हैरान हो गए.मामला घोड़ाडोंगरी तहसील के खमालपुर गांव में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण का था. यहां अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन को कोई ट्रैक्टर चालक नहीं मिल रहा था. जिसके चलते अतिक्रमण हटाने में देरी हो रही थी. बस फिर क्या था, तमतमाए तहसीलदार बाबू ने आव देखा ना ताव और चढ बैठे ट्रैक्टर की ड्रायविंग सीट पर. घोड़ाडोंगरी तहसीलदार ने खुद ही ट्रैक्टर चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. तहसीलदार के अतिक्रमण हटाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

ट्रैक्टर चलाने के लिए नहीं मिला चालक:घोड़ाडोंगरी तहसीलदार अशोक कुमार डेहरिया ने बताया कि खमालपुर गांव में एक व्यक्ति द्वारा साढ़े तीन एकड़ शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया था. इसकी शिकायत मिलने पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन ट्रैक्टर चलाने के लिए कोई चालक उपलब्ध नहीं था. जिस पर स्वयं ट्रैक्टर चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. इस दौरान करीब 40 लाख रुपए की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. हालांकि इस पूरे एक्शन के दौरान वो किसान सामने नहीं आया जिसने सरकारी जमीन पर गेहूं की फसल बोई थी.

अतिक्रमण पर कार्रवाई करने पहुंची महिला पुलिसकर्मी को दिया धक्का, अतिक्रमणकारियों से हुई झड़प

खेल मैदान की भूमि से हटाया अतिक्रमण:इसके साथ ही घोड़ाडोंगरी तहसीलदार अशोक कुमार डेहरिया एवं अधिकारियों द्वारा घोड़ाडोंगरी तहसील के कुही में दो एकड़ शासकीय भूमि पर किए गए. अतिक्रमण को हटाकर भूमि खेल मैदान के लिए ग्राम पंचायत को सौंपी गई. रानीपुर में अनावेदक कमलेश द्वारा एक हजार वर्गफीट भूमि पर किया गया अवैध कब्जा हटवाकर आवेदक भद्दू को जमीन का कब्जा सौंपा गया. इस दौरान तहसीलदार डेहरिया द्वारा प्राथमिक शाला जूनाढाना एवं कुही का निरीक्षण किया गया एवं शैक्षणिक व्यवस्थाएं देखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details