बैतूल।शहर में कॉलेज की एक छात्रा से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर रोटी बनाने के बहाने घर पर बुलाकर युवक ने दुष्कर्म किया. इसी दौरान युवक ने छात्रा की फोटो और वीडियो भी बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर कॉलेज की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने लगा. इससे परेशान होकर छात्रा ने परिजनों को आपबीती बताई. इसके बाद परिजन पीड़िता को थाने लेकर पहुंचे और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी रोहित उर्फ बंटी यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसको गिरफ्तार कर लिया है.
खाना बनाने के बहाने बुलाया था घरःजानकारी के अनुसार कोतवाली थाने में कॉलेज की छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह युवक रोहित यादव को एक साल से जानती है. लगभग एक वर्ष पूर्व रोहित कॉलेज की तरफ दिखाई देता था, फिर इंस्टाग्राम पर उसकी फ्रेंड रिक्वेस्ट आई तो एक्सेप्ट किया. फिर दोनों अच्छे दोस्त बन गये और हमारी बातचीत फोन पर होने लगी. छात्रा ने कहा कि 17 मई को रोहित ने कहा कि "उसके घर पर कोई नहीं है. 2-3 दिन से खाना नहीं खाया है. मैं सब्जी तो बना लेता हूं, परंतु रोटी नहीं बनी आती है, तुम रोटी बना दो." युवक की इस बात पर छात्रा उसके घर रोटी बनाने गई. छात्रा ने बताया कि जब वह किचन में रोटी बनाने लगी तो युवक करीब आने लगा और उसने जबरदस्ती बैडरूम में ले जाकर दुराचार किया.