मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, हनुमान मंदिर में चोरी करने वाले 3 आरोपी धराएं - केरपानी हनुमान मंदिर में चोरी

राजगढ़ जिले से आकर दो स्थानीय युवकों की मदद से केरपानी मंदिर में चोरी की थी. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

stealing in kerpani hanuman temple
केरपानी हनुमान मंदिर में चोरी

By

Published : May 7, 2023, 1:13 PM IST

बैतूल।जिले के केरपानी हनुमान मंदिर में चोरी की घटना मामले में बैतूल एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने खुलासा किया. पुलिस ने राजगढ़ जिले के एक मुख्य आरोपी ने केरपानी और चिचोली में रहने वाले युवकों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जानिए पूरी मामला: एसपी सिद्धार्थ चौधरी मीडिया को बताया कि "20 अप्रैल को केरपानी के हनुमान मंदिर में 3 आरोपियों ने दान पेटी समेत अन्य सामान चोरी की थी. सुबह मंदिर के पुजारी वासुदेव शर्मा ने गेट का ताला टूटा दिखने के बाद मंदिर समिति के सदस्यों और झल्लार पुलिस को सूचित किया था. सीसीटीवी देखने पर मुंह पर कपड़े ढके 2 लोग दान पेटी को ले जाते दिखे थे. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो यहां सूक्ष्म निरीक्षण किया गया. आस्था के धाम में हुई चोरी को झल्लार पुलिस ने गंभीरता से लिया और टीआई अनुराग प्रकाश ने जांच शुरू की, पुलिस को शनिवार सुबह 8 बजे बारहलिंग के पास सूचना मिली कि संदेह भगवान सिंह और संजय धुर्वे खड़ा है, झल्लार टीआई ने टीम के साथ पहुंचकर दोनों को हिरासत में लिया. पूछताछ पर उन्होंने केरपानी मंदिर में हुई चोरी को करना स्वीकार कर लिया, उनके साथ एक अन्य आरोपी कन्हैया काकोडिया को भी हिरासत में लिया गया है."

ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपी के पास मिले ये सामान:वहीं एसपी सिद्धार्थ चौधरी मीडिया को बताया कि "आरोपियों के कब्जे से 6 हजार 200 रुपये नकद, 1 चांदी का मुकुट, 2 चांदी की आंखे समेत चोरी की वारदात के दौरान प्रयुक्त की गई. इसके साथ ही बजाज कंपनी की मोटर साइकिल जब्त की है, फिलहाल अब आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details