बैतूल।शहर में वाहन चोरी व लूट की वारदातों को देखते हुए पुलिस ने 'सीसीटीवी कैमरा शहर के नाम' अभियान के तहत दुकानदारों से दुकान के बाहर एक सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील की थी. इस अभियान के जरिए लगाए सीसीटीवी की मदद से बीते दिनोंं घोड़ाडोंगरी नगर के सराफा मार्केट में हुई बाइक चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की बाइक भी बरामद की है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
दुकान के बाहर लेगे सीसीटीवी से हुआ खुलासाः जानकारी के अनुसार घोड़ाडोंगरी के सराफा मार्केट में 30 अप्रैल को विवेक अग्रवाल की बाइक चोरी हो गई थी. बाइक घर के पीछे के बगीचे के सामने चाबी लगी हुई खड़ी थी. जब युवक को बगीचे में बाइक खड़ी नहीं मिली तो घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी पहुंचकर मामले की शिकायत की. इस पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध का जांच शुरू की. इस दौरान अभियान के तहत दुकानों के बाहर लगाए गए कैमरों के सीसीटीवी फुटेज देखे गए, जिसमें 2 आरोपी बाइक चुराकर सारणी की ओर जाते दिखाई दिए. चोरों की फोटो के साथ सारणी एवं आसपास के क्षेत्रों में तलाश शुरू कर दी गई.