मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Betul Crime News: CCTV से हुआ बाइक चोरी का खुलासा, धरे गये आरोपी - MP News

बैतूल के सराफा मार्केट में हुई बाइक की चोरी के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की बाइक भी बरामद की है.

Betul Crime News
बाइक चोरी मामले में पुलिस ने 2 आरोपी किए गिरफ्तार

By

Published : May 9, 2023, 7:06 PM IST

बाइक चोरी मामले में 2 पुलिस ने आरोपी किए गिरफ्तार

बैतूल।शहर में वाहन चोरी व लूट की वारदातों को देखते हुए पुलिस ने 'सीसीटीवी कैमरा शहर के नाम' अभियान के तहत दुकानदारों से दुकान के बाहर एक सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील की थी. इस अभियान के जरिए लगाए सीसीटीवी की मदद से बीते दिनोंं घोड़ाडोंगरी नगर के सराफा मार्केट में हुई बाइक चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की बाइक भी बरामद की है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

दुकान के बाहर लेगे सीसीटीवी से हुआ खुलासाः जानकारी के अनुसार घोड़ाडोंगरी के सराफा मार्केट में 30 अप्रैल को विवेक अग्रवाल की बाइक चोरी हो गई थी. बाइक घर के पीछे के बगीचे के सामने चाबी लगी हुई खड़ी थी. जब युवक को बगीचे में बाइक खड़ी नहीं मिली तो घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी पहुंचकर मामले की शिकायत की. इस पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध का जांच शुरू की. इस दौरान अभियान के तहत दुकानों के बाहर लगाए गए कैमरों के सीसीटीवी फुटेज देखे गए, जिसमें 2 आरोपी बाइक चुराकर सारणी की ओर जाते दिखाई दिए. चोरों की फोटो के साथ सारणी एवं आसपास के क्षेत्रों में तलाश शुरू कर दी गई.

पकड़े गए आरोपियों की पहचानः 8 मई को सारणी में आरोपी बाइक बेचने की फिराक में घूम रहे थे, मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और बाइक को जब्त कर लिया गया. पुलिस की ओर से पकड़े गए आरोपी की पहचान राजकुमार मारुति टेकाम और दुर्गेश सेवकराम यदुवंशी के तौर हुई है. मंगलवार को पकड़े गए आरोपियों को पुलिस न्यायालय में पेश करने जा रही है.

ये भी पढ़ें :-

पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तारः इस मामले में चौकी प्रभारी नेपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि "बाइक चोरी मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़े आरोपियों को पुलिस न्यायालय में पेश करने जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details