बैतूल।मोहदा थाना क्षेत्र में स्थित चिल्लौर गांव के पास ढाबे पर एक शराब ठेकेदार के कर्मचारी का कंबल बेचने वाले लोगों के साथ विवाद हो गया था. इसके बाद आरोपियों ने धारदार हथियार से कर्मचारी की हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों पर मामला दर्द कर हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.
Betul Crime News: ढाबे पर शराब ठेकेदार के कर्मचारी की धारदार हथियार से हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार - Madhya Pradesh News In Hindi
चिल्लौर गांव के पास ढाबे पर शराब ठेकेदार के कर्मचारी को 3 आरोपियों ने धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.
कर्मचारी के धारदार हथियार से सीने पर किया वारःजानकारी के अनुसार बीती रात चिल्लौर गांव के पास किशन ढाबे पर गाड़ी लगाने की बात पर शराब ठेकेदार के कर्मचारी विक्रम चौहान का 3 लोगों के साथ विवाद हो गया. बाद में विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों में से एक ने कर्मचारी के सीने पर धारदार हथियार मार दिया. इसके बाद कर्मचारी गंभीर घायल हो गया, जिसे भीमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले की जानकारी लगने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और कार्रवाई करते हुए कंबल बेचने वाले करन नाथ, काना नाथ और दिलीप को हिरासत में लिया है. बता दें कि कर्मचारी और आरोपियों की पहले से जान पहचान थी.
पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लियाःइस मामले पर एसआई रोहित टेकाम ने कहा कि कर्मचारी के हत्या मामले में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों में राजस्थान का हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है, जो यहां फरारी काट रहा है. पुलिस अभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.