मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Betul Crime News: खात खोलने के नाम पर साइबर ठगी, 2 आरोपी गिरफ्तार, 2 हजार के नोट बंद होने पर ब्लैक मनी को व्हाइट करने में जुटे थे - बैतूल में बैंक में खाता खोला के नाम पर ठगी

बैतूल में बैंक में खाता खोला के नाम पर साइबर ठगी करने के मामले सामने आया है. पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 2 हजार के नोट बंद होने पर ब्लैक मनी का व्हाइट करने में खाते का उपयोग करते थे.

Betul Cyber ​​Crime
बैतूल साइबर क्राइम

By

Published : Jul 9, 2023, 6:30 PM IST

खात खोलने के नाम पर साइबर ठगी

बैतूल।गंज पुलिस ने बैंक में खाता खोलने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से ठगी की गई राशि और बैंक की पासबुक, सिम कार्ड और मोबाइल फोन जब्त किए गए है. आरोपियों ने कई लोगों से बैंक में खाता खोलने के नाम पर ठगी की है. गंज पुलिस ने बताया कि "फरियादी गणेश ने 8 जुलाई को शिकायत की थी कि राजस्थान के अलवर के मोहम्मद पिता नवाब खान ने एचडीएफसी बैंक में खाता खोलने के नाम पर 1 हजार रूपए और खाते में राशि जमा करने के लिए 4 हजार रूपए लिए गए. इस राशि को खाते में जमा न करके बेईमानी की नीयत से धोखाधड़ी की गई."

2 हजार के नोट बंद होने पर ब्लैक मनी को व्हाइट करना था:शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 420 भादवि के तहत मामला दर्ज किया है. विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर गंज पुलिस ने रेलवे स्टेशन बैतूल के पास से आरोपी रियाज को पकड़ा और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि "2 हजार के नोट बंद हो गए है, जिन्हें ब्लैक मनी का व्हाइट कराना था जो मैं चिखलीमाल गया, जहां राजू चौकीकर मिला. जिसे 2 हजार का लालच देकर गणेश चौकीकर रितेश यादव एवं राज चौकीकर के खाता एचडीएफसी बैंक में खुलवाएं है. जिनके खाते की पासबुक, एटीएम व न्यू मोबाइल सिम पास में रखी गई और राजस्थान जाकर राहुल खान को दी.

पुलिस को देख भागे थे आरोपी: 3 जुलाई को इरशाद खान के साथ बैतूल आकर सरस्वती होटल में रूका. 6 जुलाई को दुकान में काम करने वाली महिला ममता बाई से शासकीय योजना में खाता खुलवाने और सरकार की तरफ से 5 हजार रूपए दिए जाने का लालच दिया और खाता खोला. 6 जुलाई को ममता की सहेली अनिता खातरकर का कोटक महिन्द्रा बैंक में खाता खुलवाने पहुंचे कि उसी दौरान पुलिस आ गई. पुलिस को देख इरशाद खान और राजा चौकीकर वहां से भाग गए थे.

Also Read

साइबर अपराध की घटना:आरोपी मोहम्मद रियाज को कब्जे में लेकर उससे पूछताछ की. आरोपी के पास से एटीएम कार्ड, पासबुक, नकदी 700 रूपए, सिम कार्ड, मोबाईल फोन, एक हरे रंग का बैग जब्त किया है. दूसरे राजा चौकीकर को उसके ग्राम चिखलीमाल बैतूल से गिरफ्तार किया है. अभी तक की विवेचना में कुल 5 लोगों से बैंक खाता खुलवाने की जानकारी सामने आई है. पुलिस का कहना है कि "आरोपियों द्वारा खाता खोलने के नाम पर साइबर फ्राड किया जा रहा था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details