बैतूल।एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की लाठी से पीट–पीटकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में पति और पत्नी के बीच खाने को लेकर विवाद हो गया था. पति ने पत्नी से खाना मांगा और पत्नी ने देने से इंकार कर दिया. इसके बाद उसने पत्नी की हत्या कर दी है. पुलिस ने हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना बोरदेही थाना क्षेत्र के गांव केकड़िया की है.
नशे में धुत पति ने पत्नी की कर दी हत्या:बोरदेही थाना प्रभारी मुकेश ने बताया कि " ग्राम केकड़िया निवासी विनोद ऊइके का पत्नी उर्मिला से जमकर विवाद हो गया. पति शराब के नशे में था, जिससे विवाद बढ़कर मारपीट तक पहुंच गया. विनोद ने डंडे से पत्नी उर्मिला की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. गंभीर चोट आने की वजह से उर्मिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस पहुंची तो घर में खून से सना शव मिला."