मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराबी पति की हैवानियत ! खाना नहीं देने पर लाठी से पीट–पीटकर पत्नी की कर दी हत्या - Woman murdered in Bordehi

बैतूल के गांव केकड़िया में एक शराबी पति की हैवानियत सामने आई है. आरोपी पति ने खाना नहीं देने की बात को लेकर लाठी से पीट–पीटकर पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

Woman murdered in Bordehi police station area
बोरदेही थाना क्षेत्र में महिला की हत्या

By

Published : May 10, 2023, 10:12 PM IST

बैतूल।एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की लाठी से पीट–पीटकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में पति और पत्नी के बीच खाने को लेकर विवाद हो गया था. पति ने पत्नी से खाना मांगा और पत्नी ने देने से इंकार कर दिया. इसके बाद उसने पत्नी की हत्या कर दी है. पुलिस ने हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना बोरदेही थाना क्षेत्र के गांव केकड़िया की है.

नशे में धुत पति ने पत्नी की कर दी हत्या:बोरदेही थाना प्रभारी मुकेश ने बताया कि " ग्राम केकड़िया निवासी विनोद ऊइके का पत्नी उर्मिला से जमकर विवाद हो गया. पति शराब के नशे में था, जिससे विवाद बढ़कर मारपीट तक पहुंच गया. विनोद ने डंडे से पत्नी उर्मिला की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. गंभीर चोट आने की वजह से उर्मिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस पहुंची तो घर में खून से सना शव मिला."

ये खबरें भी पढ़ें...

जांच में जुटी पुलिस: थाना प्रभारी ने बताया कि "मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुलताई अस्पताल पहुंचाया गया. घटना की जानकारी मिलने पर एसडीओपी नम्रता सोंधिया व पुलिस बल मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. गिरफ्तार किए गए पति से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया है. बोरदेही पुलिस घटना की जांच में जुटी है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details