बैतूल।जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी जोड़े ने जहरीले पदार्थ (poisonous substances) का सेवन कर लिया. जिले की सीमा पर स्थित प्रसिद्ध शिवधाम सालबर्डी के पतारन मंदिर के पास घने जंगल में प्रेमी जोड़े ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली. लोगों ने दोनों की जान बचाने की कोशिश की मगर अस्पताल में इलाज के दौरान युगल जोड़े की मौत हो गई.
प्रेमी जोड़े ने खाया जहर
सालबर्डी के पुलिस सादिक पटेल ने बताया कि महाराष्ट्र के अमरावती जिले के ग्राम वरूड़ी लेहगांव से एक प्रेमी जोड़ा सालबर्डी आया था. इस जोड़े ने गुफा के पास घूमते हुए शाम 4 बजे पतारन मंदिर के करीब घने जंगल में जाकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. इसकी सूचना उन्हें मिलते ही मोर्शी पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद दोनों को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
आंध्र प्रदेश : नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, आठ की मौत
पर्यटकों-श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल
सालबर्डी में 4 दिन पहले ही एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था. इसके अलावा भी हाल में कुछ गंभीर घटनाएं इस क्षेत्र में हुई हैं. जिसके चलते यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों में दहशत का माहौल बन रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. दोनों ही मामलों में पुलिस के हांथ अब तक खाली हैं. लेकिन प्रेम प्रसंग और परिवार के राजी ना होने से इसे जोड़कर देखा जा रहा है.